करुण नायर (Karun Nair) ने घरेलू क्रिकेट, खासकर रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में कई मैचों में शतक जड़कर यह साबित कर दिया कि उनमें क्लास और अनुभव की कोई कमी नहीं है। लगातार अच्छे स्कोर बनाकर करुण नायर ने एक बार फिर खुद को टीम इंडिया के दरवाजे तक पहुंचा दिया।
IPL में नहीं दिखा करुण नायर का वही जलवा
हालांकि रणजी ट्रॉफी में रनों की बरसात करने वाले करुण नायर (Karun Nair) से आईपीएल 2025 में बड़े प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन जैसे ही वह मैदान में उतरे, उनका बल्ला खामोश हो गया। उन्हें जितने भी मौके मिले, उनमें वे न तो स्ट्राइक रोटेट कर पाए और न ही बड़ी पारी खेल सके। इससे उनकी टी20 फॉर्मेट में उपयोगिता पर सवाल खड़े होने लगे।
करुण नायर को नहीं मिला फ्रेंचाइज़ी का भरोसा
टीम मैनेजमेंट ने भी करुण नायर को लेकर जल्द धैर्य खो दिया। उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन से मौका मिलता गया पर, वो उस मौके का फायदा नहीं उठा सके। एक समय पर ट्रिपल सेंचुरी मारने वाले करुण नायर (Karun Nair) जैसे खिलाड़ी के लिए यह गिरावट काफी चौंकाने वाली रही।
क्या अब खत्म हो रहा है करुण नायर का IPL करियर?
करुण नायर (Karun Nair) के आईपीएल में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अंदाजा लगाए जा रहे हैं कि अगले सीजन में शायद ही कोई फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिटेन करे। अब सवाल ये है कि क्या वह घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाएंगे या फिर एक बार फिर वापसी करके सबको चौंकाएंगे?
Read More: पंजाब किंग्स को जीतने होंगे इतने मैच, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम, देखें पूरा समीकरण