आईपीएल 2025 अपने चरम पर है, हर टीम मैदान पर जान झोंक रही है। खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने में लगे हैं, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल कर दिखाया और फिर भी उन्हें सिर्फ टीम की बेंच पर बैठना पड़ा। यह कहानी है एक ऐसे ही खिलाड़ी की, जिसने बल्ले से डोमेस्टिक में इतिहास रच दिया फिर भी उसे आईपीएल में मौका नहीं मिला।
रणजी ट्रॉफी में करुण नायर की शानदार प्रदर्शन
करुण नायर (Karun Nair) ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया। 860 रन बनाते हुए उन्होंने 57.33 की औसत से विपक्षी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। चार शतक उनके बल्ले से निकले, और हर पारी में उन्होंने दिखा दिया कि वो अब भी टेस्ट स्तर के बल्लेबाज हैं। इस सीजन के साथ-साथ करुण ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 8000 से ज़्यादा रन भी पूरे कर लिए, जो किसी भी अनुभवी खिलाड़ी की पहचान होती है।
विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
जहां रणजी में उन्होंने क्लास दिखाई, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर (Karun Nair) ने आक्रामकता का नया चेहरा दिखाया। सिर्फ 7 पारियों में 752 रन और 5 शतक ये आंकड़े किसी भी चयनकर्ता को सोचने पर मजबूर कर सकते हैं। उनका औसत 389.5 रहा, जो इस बात का सबूत है कि वे न केवल रन बना रहे थे बल्कि नाबाद रहकर मैच को फिनिश भी कर रहे थे। यह प्रदर्शन “असाधारण” से कम नहीं कहा जा सकता।
दिल्ली कैपिटल्स में अब तक नहीं मिला एक भी मौका
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, लेकिन करुण नायर (Karun Nair) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है। जिस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में इतना शानदार प्रदर्शन किया, वो डगआउट में पानी पिलाते नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनके समर्थन में फैंस आवाज़ उठा रहे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि किया आगे मौका मिलेगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल का आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन इन 3 खिलाड़ियों का कर देगा टीम इंडिया से पता कट