आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई और पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर और शानदार जीत हासिल की। इस पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने एक बड़ा कारनामा अपने नाम किया और एक रिकॉर्ड बनाया।
KKR ने पूरे किए 1500 छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल में अब तक 1500 छक्के पूरे कर लिए हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही KKR भी उन चुनिंदा टीमों में शामिल हो गई है जिन्होंने 1500 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस (1681), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (1649), पंजाब किंग्स (1511) और चेन्नई सुपर किंग्स (1509) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
मुंबई इंडियंस टॉप पर, RCB और PBKS भी आगे
मुंबई इंडियंस (MI) 1681 छक्कों के साथ इस सूची में टॉप पर है। उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 1649 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स (PBKS) 1511 छक्कों के साथ तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 1509 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 1500 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है।
अन्य टीमों का प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स (1347) और राजस्थान रॉयल्स (1235) ने भी 1000 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (1038) इस लिस्ट में उनसे पीछे है। वहीं, नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स (331) और गुजरात टाइटंस (270) अभी इस रेस में काफी पीछे हैं, लेकिन आने वाले सीजन में इनका प्रदर्शन बेहतर हो सकता है।
KKR की इस उपलब्धि के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे आने वाले मैचों में CSK और PBKS को पीछे छोड़कर टॉप-3 में जगह बना पाएंगे।
Read More:आईपीएल 2025 में पहली बार कप्तानी करेंगे ये 2 युवा खिलाड़ी