KL Rahul
KL Rahul

पिछले एक साल की बात करें तो टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते आ रहे हैं। संजू सैमसन जहां ओपनिंग में बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं ऋषभ पंत मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते आ रहे हैं, लेकिन अब इन दोनों की जगह एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम इंडिया में एंट्री होने वाली है।

KL Rahul को मिलेगा मौका

टीम इंडिया की टी20 टीम में आने वाली बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद हैं। केएल राहुल पिछले 2 सालों से टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन उनकी अब वापसी हो सकती है।

केएल राहुल (KL Rahul) का आईपीएल 2025 में अब तक प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और उन्होंने कई मैचों में दिल्ली केपिटल्स को जीत दिलाई हैं। वो मिडल ऑर्डर में खेल रहे हैं जहां उन्होंने अपनी टीम के लिए निरंतरता से बेहतरीन खेल दिखाया है।

KL Rahul का करियर और रिकॉर्ड

केएल राहुल (KL Rahul) के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 72 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं जिससे उनका स्ट्राइक रेट 139.12 का हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमेशा उनके पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठते थे जिस कारण उनको टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर किया गया था। वैसे अब आईपीएल 2025 में केएल राहुल मिडल ऑर्डर में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं जिससे उनकी टीम इंडिया के टी20 टीम में वापसी हो सकती है.

Read More:दिल्ली की जीत से पहले नंबर के लिए कड़ा मुकाबला, लखनऊ की परेशानी बढ़ी, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल