rahul dravid son samit dravid

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीताने के बाद अपने कार्यकाल से रिटायरमेंट ले लिया है. राहुल द्रविड़ ने बतौर भारतीय कोच अपने कार्यकाल को परिवार की वजह से बढ़ाने से मना कर दिया था, राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अब वो अपना बाकी का समय अपने परिवार के साथ व्यतीत करना चाहते हैं.

अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार को महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 के अगले सीजन के लिए मैसूर वॉरियर्स ने उन्हें 50 हजार की कीमत में अपने साथ जोड़ लिया है.

कर्नाटक अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं समित द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के बाद मैसूर वॉरियर्स टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया,

“उनका हमारी टीम में होना अच्छी बात है, क्योंकि उन्होंने केएससीए के लिए विभिन्न आयु वर्ग टूर्नामेंटों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.”

गौरतलब है कि समित द्रविड़ कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, उनकी टीम ने इस सत्र में कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी और वह इस साल की शुरुआत में लंकाशायर टीम के खिलाफ केएससीए एकादश के लिए भी खेल चुके हैं.

करुण नायर हैं कप्तान तो प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं टीम का हिस्सा

मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर के हाथो में है, मैसूर वॉरियर्स ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और टीम उपविजेता रही थी.

मैसूर वॉरियर्स ने अपनी टीम की कमान करुण नायर को सौंपी है, तो तेज गेंदबाजी की कमान प्रसिद्ध कृष्णा के हाथो में है, जिसे टीम ने 1 लाख रुपये की कीमत में अपने नाम किया है.

ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के सामने खड़ी हुई समस्या, पहले ही सीरीज में गौतम के सामने गंभीर समस्या