IPL 2025 PUNJAB KINGS
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स में शामिल हुआ 6.9 फीट का गेंदबाज, प्रीति जिंटा की हुई बल्ले बल्ले

IPL 2025 में एक नई हलचल देखने को मिल रही है। एक ऐसा तेज़ गेंदबाज पंजाब किंग्स में शामिल हुआ है, जिसकी लंबाई और गेंदबाज़ी दोनों ही विरोधियों के लिए मुश्किल बन सकती है। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम ने इस खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल करके एक मजबूत संदेश दिया है कि IPL 2025 में वो किसी भी हाल में कमजोर नहीं पड़ने वाली।

IPL 2025 के लिए काइल जैमीसन की एंट्री

ये कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन हैं, जिनकी लंबाई 6.9 फीट है और गेंदबाज़ी में रफ्तार के साथ बाउंस भी है। IPL 2025 के लिए उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है, जिससे टीम की गेंदबाज़ी यूनिट और भी ताकतवर हो गई है। जैमीसन पहले भी IPL का अनुभव ले चुके हैं और इस बार वो वापसी करने को तैयार हैं।

प्रीति जिंटा ने जताई खुशी

IPL 2025 के लिए काइल जैमीसन की टीम में एंट्री से फ्रेंचाइज़ी की को-ओनर प्रीति जिंटा बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर उत्साह जताया और फैंस से समर्थन मांगा। प्रीति का मानना है कि जैमीसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी की मौजूदगी से पंजाब किंग्स को मैच जिताने वाला गेंदबाज मिल गया है।

पंजाब किंग्स को मिली नई उम्मीद

IPL 2025 में पंजाब किंग्स की नज़र प्लेऑफ और खिताब पर है। काइल जैमीसन की टीम में मौजूदगी से टीम को डेथ ओवर में विकेट लेने वाला एक नया हथियार मिला है।

उनकी लंबाई और सटीक यॉर्कर डालने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जैमीसन IPL 2025 में क्या करिश्मा दिखाते हैं।

ALSO READ: मयंक यादव हुए आईपीएल 2025 से बाहर, 6.5 फिट लंबे गेंदबाज की हुई लखनऊ सुपर जाइंट्स में एंट्री