आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर मानी जा रही है। अगर बाकी बचे मैचों में भी जीत हासिल नहीं होती, तो बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है। किस किस खिलाड़ी को करेंगे बाहर?
1) ऋषभ पंत:
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये अब तक की आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली थी। लेकिन मैदान पर पंत उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे। 11 मैचों में उन्होंने सिर्फ 128 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100 के नीचे (99.22) रहा है। छह बार वह एकल अंक में ही आउट हुए और सिर्फ चेन्नई के खिलाफ 63 रन की पारी ही उनकी एकमात्र यादगार पारी रही है। टीम के मालिक संजीव गोयनका पंत से खासे निराश हैं और पंत को रिलीज करने का मन बना चुके हैं।
2 रवि बिश्नोई:
रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने 11 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में बनाए रखा था, लेकिन उनके आंकड़े टीम मैनेजमेंट को संतुष्ट नहीं कर पा रहे। इस सीजन अब तक उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं और कई बार महंगे भी साबित हुए हैं। विकेट लेने की निरंतरता की कमी उनके खिलाफ जा सकती है और माना जा रहा है कि उन्हें भी अगली नीलामी से पहले रिलीज किया जा सकता है।
3) डेविड मिलर:
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने 7.5 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। लेकिन उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 153 रन बनाए हैं और उनका फॉर्म पूरी तरह फेल रहा है। उनकी बैटिंग में न तो फिनिशिंग नजर आई, न ही मैच जिताऊ योगदान। ऐसे में विदेशी कोटे को खाली करने के लिए मिलर को भी रिलीज किया जा सकता है।
Read More: रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल से भी खतरनाक ऑलराउंडर को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने खेमे में किया शामिल