आईपीएल 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर है, जहां हर टीम प्लेऑफ की रेस में पूरा जोर लगा रही है। एक विदेशी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका दे रहे है। वो गेंदबाज की तेज़ गेंदबाज़ी विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बन सकती है। आखिर कौन है वो खिलाड़ी
Lungi Ngidi हुई आईपीएल 2025 से बाहर
आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) को अब टीम से बाहर होना पड़ा है क्योंकि वे जून 11 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका लौटेंगे। आरसीबी की ओर से उन्हें ₹1 करोड़ में खरीदा गया था और उन्होंने इस सीजन एक ही मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लेकर 30 रन दिए और 7.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। हालांकि वो 23 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आरसीबी की प्लेऑफ की रणनीति में बड़ा बदलाव
प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। टीम को अपने अगले दो मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीतने हैं। ऐसे में लुंगी एनगिडी की गैरमौजूदगी में आरसीबी को तेज गेंदबाज़ी में नया विकल्प चाहिए था और इसी के चलते उन्होंने एक विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।
जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़रबानी को मिला बड़ा मौका
आरसीबी ने लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की जगह जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़रबानी को टीम में शामिल किया है। ये खिलाड़ी पहली बार आईपीएल खेलेगा। मुज़रबानी ने अब तक 70 T20I मुकाबलों में 78 विकेट चटकाए हैं। साथ ही उनके नाम 55 वनडे और 12 टेस्ट मैचों का अनुभव भी है। उनकी लंबाई, रफ्तार और बाउंस उन्हें खास बनाती है और वो आरसीबी के लिए डेथ ओवर्स में असरदार साबित हो सकते हैं।
Read More:गुजरात की जीत के बाद ये 3 टीमें पहुंची प्लेऑफ में, अब चौथे नंबर के लिए इनके बीच होगा मुकाबला