टेस्ट क्रिकेट में हमने अक्सर बल्लेबाजों को बड़ी बड़ी पारियां खेलते हुए देखा है और बड़ी साझेदारी करते हुए देखा हैं। टेस्ट क्रिकेट में कई बार बल्लेबाजों ने 300 से ज्यादा रनों की पारियां टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली हैं और आज हम आपको क्रिकेट इतिहास की एक ऐसी ही पारी बताएंगे जो साल 2006 में खेली गई थी।

 

महेला जयवर्धने ने खेली थी 374 रनों की पारी

 

साल 2006 में श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 374 रनों की पारी खेली थी। ये टेस्ट मैच कोलंबो में खेला गया था जो एक एतिहासिक टेस्ट मैच रहा था। महेला जयवर्धने की ये पारी एतिहासिक बन गई थी।

 

महेला जयवर्धने ने इस पारी में 43 चौंके और 1 छक्का लगाया था। उनकी इस पारी के बदौलत श्रीलंका ने उस मैच में 756 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को एक पारी से हराया था।

 

संगकारा के साथ रिकॉर्ड साझेदारी

 

उस मैच में महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बीच 624 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी जो क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी हैं और आज भी कोई जोड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई हैं। कुमार संगकारा ने भी इस मैच में 287 रनों की पारी खेली थी।

 

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) की ये पारी और साझेदारी आज भी लोग याद करते हैं। महेला जयवर्धने अभी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हेड कोच हैं।

यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन CSK-RCB और MI में हैं शामिल