आईपीएल 2025 के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जो लखनऊ सुपर जाइंट्स के फैन्स के लिए झटका बन सकती है। टीम के सबसे तेज़ गेंदबाजों में से एक मयंक यादव (Mayank Yadav) अब इस सीजन में आगे खेलते नहीं दिखेंगे। शुरुआती मैचों में अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से सबको हैरान कर देने वाले मयंक यादव को लेकर फ्रेंचाइज़ी ने अचानक बड़ा फैसला लिया है, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है।
चोट ने रोका Mayank Yadav का सफर
LSG की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार मयंक यादव (Mayank Yadav) पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और मेडिकल टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबलों से बाहर रखने की सिफारिश की है। उनकी गति और सटीक लाइन-लेंथ ने उन्हें IPL 2025 में चर्चा का केंद्र बना दिया था। मगर लगातार इंजरी की वजह से फ्रेंचाइज़ी को मजबूरी में रिप्लेसमेंट की तलाश करनी पड़ी।
विलियम ओ’रुरके की टीम में एंट्री
मयंक यादव (Mayank Yadav) की जगह लखनऊ सुपर जाइंट्स ने न्यूजीलैंड के 6.5 फीट लंबे तेज़ गेंदबाज़ विलियम ओ’रुरके को टीम में शामिल किया है। 22 वर्षीय ओ’रुरके अपनी बाउंसर और सीम मूवमेंट के लिए जाने जाते हैं। टीम को उम्मीद है कि वह मयंक यादव की गैरमौजूदगी में उसी आक्रामकता के साथ गेंदबाज़ी करेंगे और टीम की तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट को मजबूती देंगे।
Mayank Yadav की वापसी पर फैंस की निगाहें
हालांकि मयंक यादव के फैंस को निराशा जरूर हुई है, लेकिन सभी को उम्मीद है कि यह युवा गेंदबाज़ जल्द ही पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटेगा। IPL 2025 में उनकी शुरुआती स्पेल्स ने उन्हें एक उभरता हुआ स्टार बना दिया था। LSG के लिए उनका रोल अहम था, मगर अब ओ’रुरके को अपनी काबिलियत साबित करनी होगी और मयंक यादव (Mayank Yadav) की कमी को भरने की जिम्मेदारी निभानी होगी।
Read More:मुंबई इंडियंस ने इस ख़तरनाक लेफ्टी बल्लेबाज को किया आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल