Mayank Yadav
Mayank Yadav

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन टीम के फैंस को अब एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। एक ऐसा तेज़ गेंदबाज़, जिसने अपनी रफ्तार से हर किसी को हैरान कर दिया था, अब पूरी तरह फिट होकर वापसी की कगार पर है।

Mayank Yadav की वापसी की खबर से गूंजा लखनऊ का डगआउट

लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में इस वक्त जोश और उम्मीद दोनों का माहौल है। कारण है मयंक यादव (Mayank Yadav)। इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित कर दिया था। 155+ की स्पीड से गेंद डालने वाले मयंक यादव जब भी गेंदबाज़ी करते हैं।

चोट के चलते पिछले कुछ मुकाबलों से बाहर रहे मयंक यादव (Mayank Yadav) अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और कल यानी 15 अप्रैल को टीम के स्क्वाड से दोबारा जुड़ने वाले हैं। हालांकि आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वो नहीं खेल पाएंगे, लेकिन 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनकी वापसी तय मानी जा रही है।

चोट के कारण हुए थे बाहर

मयंक यादव (Mayank Yadav) को हाल ही में अपने पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिससे उन्हें संक्रमण भी हो गया था। पहले से ही पीठ की चोट से जूझ रहे मयंक की रिहैब कुछ हफ्तों के लिए और बढ़ गई थी।

लेकिन इस युवा गेंदबाज़ ने हार नहीं मानी और फिटनेस पर जमकर मेहनत की। अब जब मयंक यादव फिर से फिट होकर लौट रहे हैं, तो न सिर्फ लखनऊ बल्कि पूरे टूर्नामेंट में तेज़ गेंदबाज़ी का रोमांच फिर से लौटने वाला है।

Mayank Yadav की वापसी से मिलेगी LSG को मजबूती

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाज़ी इकाई में मयंक यादव की वापसी एक बड़ा बूस्ट साबित हो सकती है। जहां नवीन-उल-हक़ और मोहसिन खान जैसे गेंदबाज़ों ने अपनी भूमिका निभाई है, वहीं मयंक की एक्स्ट्रा पेस टीम को वो धार देगा जिसकी कमी अब तक महसूस हो रही थी। उनकी वापसी से प्लेऑफ की दौड़ में LSG की उम्मीदें और मज़बूत हो गई हैं।

Read More:विराट कोहली ने रचा इतिहास, डेविड वॉर्नर के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने