Mohammed Shami
Mohammed Shami

Mohammed Shami: साउथ अफ्रीका सीरीज खत्म होते ही जहाँ भारतीय टीम का टी20 विश्वकप का ऐलान हुआ. टीम में कुछ खिलाड़ी का नाम अचानक सबको चौका दिया है. दरअसल टी20 विश्वकप से पहले साउथ अफ्रीका सीरीज की टीम ही विश्वकप के लिए फाइनल मानी जा रही थी. लेकिन अचानक से बदलाव करते हुए उपकप्तान शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया. यही नहीं जितेश को भी बाहर कर दिया गया. ईशान किशन की वापसी भी सबको चौका दिया. 2 साल बाद टीम में ईशान की वापसी हुई लेकिन गेंदबाजी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए खुशखबरी आई है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम में हुई एंट्री

दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का घरेलु क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब उनको विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और सात मैचों में 14.93 के औसत से 16 विकेट हासिल किए. Mohammed Shami टीम इंडिया में वापसी की लगातार कोशिश कर रहे है लेकिन उनको अभी अमुक नही मिल रहा. हालाँकि प्रदर्शन उनका बेहतरीन रहा है.

बंगाल की गेंदबाजी में शमी नेतृत्व करेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. BCCI सभी खिलाड़ियों को यह टूर्नामेंट खेलने का निर्देश दिया है. इस टूर्नामेंट में कोहली, रोहित, पंत जैसे कई बड़े खिलाड़ी अपने टीम से खेलते नजर आयेंगे.

आकाशदीप और मुकेश कुमार को मिला मौका

बंगाल की टीम में भारतीय टीम के गेंदबाज भी शामिल है. इस स्क्वाड में गेंदबाज आकाश दीप और मुकेश कुमार भी शामिल हैं. विकेटकीपर के तौर पर अभिषेक पोरेल और सुमित नाग को भी चांस दिया गया है, दूसरी तरफ शाहबाज अहमद को भी स्क्वाड में मौका मिला है.

बंगाल की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप घरामी, सुमंत गुप्ता, सुमित नाग (विकेटकीपर), चंद्रहास दाश, शाहबाज अहमद, करण लाल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सायन घोष, रवि कुमार, आमिर गनी, विशाल भाटी, अंकित मिश्रा.

ALSO READ:T20 World Cup 2026: गिल बाहर, रिंकू- ईशान को मौका, बदल गया उपकप्तान, BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान