Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

आईसीसी Champions Trophy 2025 का समापन हो चुका है, और क्रिकेट प्रेमियों को एक बेहद रोमांचक टूर्नामेंट देखने को मिला। इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने बल्ले का जलवा बिखेरा और रन बनाने की होड़ में आगे रहे। गोल्डन बैट अवॉर्ड उस बल्लेबाज को दिया जाता है, जिसने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हों, और इस बार भी यह अवॉर्ड एक नए सितारे के नाम रहा।

1) रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) – 263 रन

Champions Trophy 2025
Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी की और गोल्डन बैट अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने चार मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए, जिसमें दो शानदार शतक शामिल रहे। उनकी धमाकेदार पारियों ने न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

2) श्रेयस अय्यर (भारत) – 243 रन

Champions Trophy 2025
Shreyas Iyer

भारत के मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे। उन्होंने पांच मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 62 गेंदों में 48 रन की जुझारू पारी खेली, और वो भारत को इस शानदार पारी से जीत दिलाने में सफल हो सके। वह महज 21 रनों से गोल्डन बैट अवॉर्ड जीतने से चूक गए।

Read More:इंग्लिश क्रिकेटर Moeen Ali ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चुनी बेस्ट 11,इस सुपरस्टार को नहीं मिली जगह

3) बेन डकेट (इंग्लैंड) – 227 रन

Champions Trophy 2025
Ben Duckett

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों में 75.66 की औसत से 227 रन बनाए, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल रहा। हालांकि, इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई, जिससे डकेट को आगे और रन बनाने का मौका नहीं मिल पाया।

4) जो रूट (इंग्लैंड) – 225 रन

Champions Trophy 2025
Joe Root

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस टूर्नामेंट में अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने तीन मुकाबलों में 75.00 की औसत से 225 रन बनाए। उनके बल्ले से एक शानदार शतक और एक अर्धशतक निकला। हालांकि, इंग्लैंड के जल्दी बाहर हो जाने से उनकी शानदार फॉर्म ज्यादा मैचों तक नहीं चल पाई।

5) विराट कोहली (भारत) – 218 रन

Champions Trophy 2025
Virat Kohli

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट के टॉप 5 स्कोरर्स में शामिल रहे। उन्होंने पांच मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। हालांकि, फाइनल मुकाबले में वह कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके, जिससे टॉप स्कोरर बनने का सपना अधूरा रह गया।

आईसीसी Champions Trophy 2025 के रन स्कोरर्स की इस लिस्ट में कई दिग्गज और उभरते हुए सितारे शामिल रहे। रचिन रविंद्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से गोल्डन बैट अवॉर्ड पर कब्जा जमाया, जबकि श्रेयस अय्यर और विराट कोहली जैसे भारतीय बल्लेबाजों ने भी दमदार पारियां खेलीं। इंग्लैंड के बेन डकेट और जो रूट भी टॉप स्कोरर्स में जगह बनाने में सफल रहे।

Read More:बेंच पर बैठने में PHD कर चुका है ये भारतीय खिलाड़ी, पिछले 10-15 मैचों से कर रहा सिर्फ कुर्सी गर्म