भारतीय टीम को सीरीज हराने के बाद MS Dhoni के खास दोस्त के हौसले आसमान पर है। 27 सालों के बाद वनडे सीरीज जीतने वाले श्रीलंकन टीम के प्रमुख स्पिनर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज महीश तीक्षणा ने भारतीय बल्लेबाजो का कुछ महीनों पहले मजाक बनाया था। उन्होंने भारतीय फैंस के दिल को चुभने वाली बात कही है। तीक्षणा का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज अब अच्छी विकेट पर खेलने के आदी हो गए हैं।
MS Dhoni के खास दोस्त के बिगड़े बोल
जिस अंदाज में भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिन अटैक के खिलाफ फेल हुए थे। उसके बाद सभी ने खुलकर बोलना शुरू कर दिया था। टी20 सीरीज 3-0 से हारने वाली श्रीलंका ने वनडे सीरीज में जब 2-0 से जीत दर्ज की तो टीम के खिलाड़ी इस जीत पर 7वें आसमान में नजर आने लगे थे। उस सीरीज के बाद मीडिया से बात करते हुए श्रीलंका के प्रमुख स्पिनर महीश तीक्षणा ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ो पर तंज कसते हुए कहा था कि-
“भारत अपने देश में अच्छी विकेट और छोटी बाउंड्री पर खेलता है। हमें प्रेमदासा में कैसे खेलना है, ये पता है। यहां पर टर्न मिलता है, जिसका फायदा हमारे अच्छे स्पिनर उठाना जानते हैं।”
दिग्गज कप्तान रहे MS Dhoni के खास दोस्त ने पूरी टीम को दिया श्रेय
भारतीय टीम को तीनों ही मुकाबलो में छोटे स्कोर का पीछा करना था, लेकिन वो ऐसा करने पर हर बार असफल रहे। पहला मुकाबला जहां टाई रहा तो वहीं दूसरे और तीसरे मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के लिए सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले MS Dhoni के खास दोस्त महीश तीक्षणा ने अपने साथी स्पिनरों को भी जीत का श्रेय देते हुए कहा कि-
“ रोहित शर्मा ने मेरे ऊपर अटैक किया। असिथा को अच्छी शुरूआत मिली और उन्होंने कमबैक कराते हुए शुभमन गिल का विकेट निकाला। वेल्लालागे शानदार रहे और वेंडरसे ने भी अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा हसरंगा ने पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया और अकीला ने भी दोनों मैच में ज्यादा रन नहीं दिए। मैं ज्यादा डॉट बॉल डालने का प्रयास कर रहा था। इस जीत में पूरी टीम का योगदान रहा है।”