MS Dhoni
MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए और अहम बयान दिया। किया हे कप्तान धोनी का बयान?

MS Dhoni का बड़ा बयान

मैच के बाद एमएस धोनी ने साफ कहा कि टीम लगातार विकेट गंवाती रही, जिससे बड़ा स्कोर बन ही नहीं सका। उन्होंने माना कि पहले पारी में पिच बल्लेबाज़ी के लिए कुछ बेहतर थी, फिर भी 154 रन का स्कोर नाकाफी था। एमएस धोनी (MS Dhoni) का मानना है कि पिच में कोई खास टर्न या चुनौती नहीं थी, लेकिन टीम को 15-20 रन और बनाने चाहिए थे ताकि गेंदबाज़ों को बचाव का मौका मिल पाता।

मिडल ऑर्डर की कमजोरी पर बोले एमएस धोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मिडल ऑर्डर की बल्लेबाज़ी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने Brevis की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को मिडल ऑर्डर में ऐसे ही किसी खिलाड़ी की जरूरत है जो स्पिनर्स के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट कर सके या बड़े शॉट्स खेल सके। एमएस धोनी ने यह भी कहा कि बल्लेबाज़ों को या तो जगह पहचानकर रन बनाने चाहिए या जोखिम उठाकर बड़ा शॉट लगाना चाहिए, लेकिन फिलहाल टीम उस मोमेंटम को पकड़ नहीं पा रही।

टीम में बदलाव की चेतावनी भी दे गए एमएस धोनी

आखिर में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने यह भी इशारा किया कि अगर कुछ प्रमुख खिलाड़ी लगातार फ्लॉप होते रहेंगे तो टीम में बदलाव तय हैं। उनका मानना है कि जब ज़्यादातर खिलाड़ी अच्छा कर रहे हों तो उन्हें मौके मिलते रहने चाहिए, लेकिन जब चार से ज़्यादा खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हों, तो बदलाव अनिवार्य हो जाता है। धोनी ने कहा कि अब क्रिकेट में सिर्फ 150 रन पर्याप्त नहीं हैं, ज़रूरी है कि कंडीशंस को समझकर 180+ स्कोर बनाने की कोशिश हो।

Read More:राजस्थान के बाद चेन्नई हुई आईपीएल 2025 से बाहर, इन टीमों का टॉप 4 में कब्जा