मुंबई लीग क्रिकेट (Mumbai League Cricket) एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार इसकी वापसी कुछ बेहद खास लेकर आई है। लंबे इंतजार के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन एक बार फिर होने जा रहा है और पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे नाम की चमकी किस्मत।

पृथ्वी शॉ बने नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के कप्तान

एक समय भारतीय क्रिकेट का अगला सितारा कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ ने जबरदस्त वापसी की है। भले ही उन्हें इस साल आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला हो, लेकिन मुंबई लीग क्रिकेट (Mumbai League Cricket) ने उन्हें वह मंच दिया है जहां वे खुद को फिर से साबित कर सकते हैं।

नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने उन्हें अपनी टीम का आइकॉन खिलाड़ी और कप्तान नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें दोबारा अपनी प्रतिभा दिखाने और आलोचकों को जवाब देने का मौका देगी।

सरफराज खान बने आकश टाइगर्स के कप्तान

टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से पहचान बना चुके सरफराज खान को भी इस बार मुंबई लीग क्रिकेट (Mumbai League Cricket) में एक बड़ी भूमिका मिली है। उन्हें आकश टाइगर्स MWS ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

आईपीएल 2025 में चयन नहीं हो पाने के बाद यह मंच उनके लिए खुद को सीमित ओवरों में भी साबित करने का सुनहरा मौका है। सरफराज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता से अपनी टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

6 साल बाद फिर से लौट रही है मुंबई T20 लीग

मुंबई लीग क्रिकेट (Mumbai League Cricket) की यह तीसरी संस्करण 6 साल के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है। 26 मई से 8 जून तक चलने वाला यह टूर्नामेंट मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

आठ टीमों के इस रोमांचक टूर्नामेंट में सभी टीमों ने अपने-अपने आइकॉन खिलाड़ी तय कर लिए हैं और फैंस को अब पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों से बड़े धमाकों की उम्मीद है।

Read More: केकेआर के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका