आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 8 विकेट से हराया और एक शानदार जीत हासिल की। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए नेहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) ने अच्छा प्रदर्शन किया और सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौंके और 4 छक्के लगाए। अब हम इस मैच के बाद नेहाल वढ़ेरा ने क्या बात की ये बताएंगे।
Nehal Wadhera ने अय्यर और रिकी पॉन्टिंग को दिया श्रेय
Nehal Wadhera ने मैच के बाद बयान देते हुए कहा कि”हमें इस जीत की जरूरत थी। जिस तरह से हमारे गेंदबाज और फिर प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की वो शानदार थी। मुझे पता नहीं था कि मुझे आज खेलने का मौका मिलेगा, जिस कारण मैं सिर्फ एक ही बल्ला लेकर आया था।”
उन्होंने आगे कहा कि,” श्रेयस अय्यर ने मुझे कहा था कि तुम अपना नेचरल खेल खेलो और मैंने वही किया जिससे मुझे सफलता मिली। मुझे पिछले 2 सालों में आईपीएल में काफी कुछ सीखने को मिला हैं। रिकी पॉन्टिंग काफी पॉजिटिव कोच हैं और वो हमेशा पॉजिटिव बात करते हैं और उनके जैसा कोच मिलना मुश्किल है।”
मुंबई इंडियंस ने बनाया था स्टार
नेहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) को साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था और उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैच खेले और अच्छा प्रदर्शन किया। मुंबई इंडियंस के कारण उनको पंजाब की टीम में जगह मिली और उन्होंने डॉमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया।
अब पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नेहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था। अब नेहाल वढ़ेरा को मौका मिलता हैं तो वो और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
Read More:लखनऊ और पंजाब के मैच में बॉल बॉय ने पकड़ा अद्भुत कैच, रिकी पॉन्टिंग भी हुए हैरान, देखें वीडियो