Nitish Reddy
Nitish Reddy

Nitish Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट मैच का आज तीसरे दिन का खेल मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 400 रन बनाये जिसमें आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने शतकीय पारी खेली और वही डेब्यू मैच में सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली लेकिन सोशल मीडिया और लोगो के बीच में चर्चा नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) की हो रही है, इसका कारण है कि यह युवा ने पहले ही दौरे पर शतक लगा दिया.

नितीश ने आस्ट्रेलिया दौरे पर हो रहे 5 टेस्ट मैच का सीरीज में 4 मैच में शतक ठोक दिए. नितीश टीम के लिए अंत तक लड़ते रहे और 105 रन बनाकर मैदान पर डटे है, नितीश ने जब अपने करियर का पहला शतक लगाया तो स्टैंड में बैठे उनके पिता के आखोँ में आंसू साफ़ दिखे.

Nitish Reddy ने पिता को लेकर किया ये भावुक खुलासा

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने उअस वक़्त अपना शतक लगाया जब टीम का 9 विकेट गिर चूका था ऐसे में नीतीश ने चौका लगा कर शतक पूरा किया तो स्टैंड में बैठे उनके पिता भाउक होकर रोने लगे और साथ में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री के भी आखें नाम हो गई. वही नीतीश का एक विडियो बीसीसीआई टीवी पर शेयर किया गया है, जिसमे वो अपने पिता के संघर्ष के बारे में बता रहे हैं.

वीडियो में नीतीश कुमार रेड्डी ने कहा कि

“ईमानदारी से कहूं तो मैं जब छोटा था, तब मैं गंभीर नहीं था. मेरे पिता ने मेरे लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और मेरी इस सफलता के पीछे उन्होंने बहुत त्याग किए हैं. एक दिन मैंने उन्हें वित्तीय समस्याओं के कारण रोते हुए देखा और मैंने सोचा कि वो इस तरह से नहीं रह सकते और फिर मैं गंभीर हो गया. जब मैंने अपनी पहली जर्सी उन्हें दी और उनके चेहरे पर मैंने खुशी देखी थी.”

Read More : IND vs AUS : Nitish Reddy के हौसलों के आगे हारे कंगारू, भारत के लिए संकट मोचन बन ठोका शतक, अब सिर्फ 116 रन दूर भारत