दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को 9 मार्च को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड (NZ Team) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।दोनों टीमों ने अपनी पूरी तैयारी और दमखम के साथ फील्ड पर उतरेंगे और एक बार फिर से दर्शकों को बहुत रोमांचक मुकाबले देखने को मिलने वाला है।हालांकि यह दोनों टीमें लीग मैच में एक बार टकरा चुकी है जिसमें कीवियों को हर का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारतीय टीम और मैनेजमेंट इस बात से जरूर इन्फ़ॉर्म होगी की न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले सकते।

भारतीय टीम इस समय अपने चार प्रमुख स्पिनर्स अक्षर पटेल वरुण चक्रवर्ती रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ खेल रही है।लेकिन फाइनल मैच के लिए टीम मैं कुछ आंशिक बदलाव हो सकते हैं।वही यह पूरी उम्मीद है की न्यूजीलैंड (NZ Team) अपने विनिंग कांबिनेशन के साथ कुछ छेड़छाड़ नहीं करेगी और वही पुराने टीम मेंबर्स के साथ फील्ड पर उतरेगी। मिशेल सेंटलर इस बात से पूरी तरह श्योर करेंगे की टीम के बैट्समैन पिछले मैच की तरह इस बार वह मिस्टेक्स ना करें।

ये हो सकती है भारतीय टीम

बात अगर भारतीय टीम की करें तो चार प्रमुख बल्लेबाजों रोहित शर्मा विराट कोहली शुभमन गिल और लोकेश राहुल का खेलना तय है और इसके साथ ही स्पिनर्स अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का भी खेलना तय है। इसके साथ दुबई के पिच के मिजाज को देखते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मीडियम पेसर हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी का डिपार्टमेंट संभालेंगे।हार्दिक पांड्या से एक बार फिर ऑलराउंड परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।

ऐसी होगीं न्यूज़ीलैंड की टीम(NZ Team)

NZ Team
Kane Williamson

बात करें तो टीम के स्टार बैट्समैन केन विलियमसन डेवेन कॉन्वे रचिन रविंद्र और इमर्जिंग क्रिकेटर विल यंग का टीम में खेलना तय है और इसके साथ ही ऑलराउंड डिपार्मेंट मैं कैप्टन मिशेल सैंटनर माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंप संभालेंगे। टीम को न्यूजीलैंड (NZ Team) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स से बेहद सचेत रहना होगा क्योंकि इन्होंने लीग मैच में ही विराट कोहली का जबरदस्त फ्लाइंग कैच पड़कर सबको हैरान कर दिया था।

Team कुछ इस प्रकार हो सकती हैं

भारत -: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली,अक्षर पटेल,लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या,रविंद्र जडेजा,वरुण चक्रवर्ती कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड-: मिशेल सैंटनर (कप्तान),विल यंग ग्लेन फिलिप्स,मैट हेनरी, केन विलियमसन,नाथन स्मिथ,टॉम लेथम,माइकल ब्रेसवेल,विल ओ रुरकी,काइल जैमिनसन,मार्क चैंप,डेरेल मिशेल

Read More:Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, फाइनल में पहुंचने के बावजूद टीम इंडिया से खुश नहीं गावस्कर