Team India
Team India

Most ODI Run: साल 2024 का आज आखिरी दिन है, वही भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल मिलाजुला कर ठीक रहा. इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीती. वही वनडे क्रिकेट के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा. वाइज देखे तो टीम इंडिया 2024 में वनडे ज्यादा तो नही खेली है. लेकिन आज आप को बताते है कि ऐसे पाँच बल्लेबाज के बारे में जिसके बल्ले से इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये है.

1- Rohit Sharma

बात करे साल 2024 में टीम इंडिया (Team India) की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले में पहला नाम टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आता है. रोहित ने 3 मैच खेले है और 52 की औसत से और 141 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 157 रन ठोक डाले. इन पारियों में सर्वाधिक रन इनका 64 रन रहा है.

2- Axar Patel

इस साल टीम इंडिया (Team India) की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरे नम्बर पर नाम आता है अक्षर पटेल का, अक्षर इस साल अपने फॉर्म में भी थे. अक्षर ने 3 मैचो में 26 की औसत औत 73 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाये है.

3-Virat Kohli

विराट कोहली जो अपने क्लास के लिए जाने जाते है. विराट इस साल एकदिवसीय में कुछ खास नही कर सके. हालांकि, इसके बावजूद वह टीम इंडिया (Team India) की ओर से 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। कोहली ने 3 मैचों में 19 की औसत और 84 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 58 रन ही बना सके है।

4- Shubman Gill

शुभमन गिल का यह साल तीनों फॉर्मेट के लिए अच्छा रहा है। हालांकि, एकदिवसीय में गिल के हाथ ज्यादा कामयाबी नहीं लगी। इस साल खेले 3 एकदिवसीय मैचों में गिल ने 19 की औसत और 61 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 57 रन ठोके। अब देखना है आगे वह अपने बल्ले से क्या कमाल दिखा सकते है.

5- Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर की बात करे तो वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाकर अपना नाम पांचवें नंबर पर सुरक्षित किये है। सुंदर ने साल 2024 में खेले 3 मैचों में 50 रन ठोके। उनका बैटिंग औसत 16 और स्ट्राइक रेट 72 का रहा। सुंदर बल्ले के साथ-साथ बालिंग से भी कमाल कर चुके है.

Read More : IND vs ENG: रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, यह खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान