आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जहाँ कई टीमों का ऐलान हो रहा है वही भारत ने भी पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी एक महीने का अभी समय बचा हुआ है. भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव यादव को बनाया है वही टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हालाँकि अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान नहीं किया बल्कि उससे पहले पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी. और इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, शाहीन समेत ये खिलाड़ी बाहर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका वह पाकिस्तान ने उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है . इस सीरीज में 2 खिलाड़ी का नाम कटने से सब चौक गए है. दरअसल, इस सीरीज के लिए टीम में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे टी20 क्रिकेट के महारथी प्लेयर्स को नहीं चुना गया है. वह अभी बिग बैश लीग खेल्नेमे व्यस्त है. वही पाकिस्तान के इस स्क्वाड को सलमान अली आघा को कप्तान चुना गया है.
पाकिस्तान के कई मुख्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे है. बाबर आजम को अभी कुछ दिन पहले ही टी20 टीम में शामिल किया था. इसके बाद उन्होंने ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लिया और कई शानदार पारियां भी खेली थीं. वहीं अनुभवी मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ अभी बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. वही पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने ख्वाजा नफे को पहली बार टी20 टीम में चुना है. टी20 विश्वकप से पहले इस खिलाड़ी को चुनना क्या टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा यह देखें वाली बात होगी.
पाकिस्तान यह श्रीलंका में नहीं यहाँ होगा सीरीज
बता दें, यह सीरीज ना पाकिस्तान में और नाही श्रीलंका में खेलेगी बल्कि यह सीरीज दुबई के मैदान में खेला जाना है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 9 जनवरी और आखिरी मैच 11 जनवरी को होगा. तीनों ही मुकाबले दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड:
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक
ALSO READ:बुमराह-हार्दिक बाहर, ऋतुराज को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
