सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ IPL 2025 का मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, लेकिन अंत में हैदराबाद को 38 रनों का हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद हारने वाली टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दिया बड़ा बयान ।
गुजरात की धमाकेदार बल्लेबाज़ी
गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज़ में 224 रन बना डाले। हैदराबाद के गेंदबाज़ों को कोई खास सफलता नहीं मिली और गुजरात के बल्लेबाज़ों ने मैदान के चारों ओर रन बरसाए। जवाब में हैदराबाद की शुरुआत बेहद धीमी रही और पावरप्ले में ही टीम दबाव में आ गई। हालांकि अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की साहसी पारी खेली, मगर टीम 20 ओवर में सिर्फ 186/6 रन ही बना सकी और गुजरात ने मैच 38 रनों से जीत लिया।
कमिंस ने हार के लिए खुद को ठहराया ज़िम्मेदार
मैच के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बेहद सच्चाई से भरा बयान दिया। उन्होंने कहा, “हमारी पावरप्ले बल्लेबाज़ी खराब रही और मैं भी इसमें उतना ही दोषी हूं। हमने फील्डिंग में भी मौके गंवाए अगर एक-दो कैच पकड़ लेते तो फर्क पड़ सकता था। शायद हमने उन्हें 20-30 रन ज्यादा दे दिए।”
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने यह भी माना कि हैदराबाद ने गेंदबाज़ी के दौरान कई खराब गेंदें फेंकी, जिन्हें गुजरात के क्लास बल्लेबाज़ों ने आसानी से बाउंड्री में बदल दिया । उन्होंने कहा, “जब आप गलत बॉल डालते हैं, तो ये बल्लेबाज़ उसे छोड़ते नहीं। हमनें बहुत ज़्यादा ढीली गेंदबाज़ी की।”
भविष्य को लेकर जताई उम्मीद
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने बयान में आगे कहा कि टीम अभी भी टूर्नामेंट में बनी हुई है और आगे काफी कुछ बाकी है। उन्होंने बताया, “हमारे पास एक मज़बूत कोर ग्रुप है जो अगले तीन साल तक साथ रहेगा। इस हार से हम सीखेंगे और आगे वापसी करेंगे।” उन्होंने हैदराबाद के फैंस को भी शानदार सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह मैदान हमेशा खेलने के लिए बेहतरीन रहता है।
Read More:इन 2 टीमों के बीच होगा आईपीएल 2025 का फाइनल, दिग्गज अनिल कुंबले की बड़ी भविष्यवाणी