आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और हर मुकाबला फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। गुजरात टाइटन्स से 7 विकेट से हार के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी चुप्पी तोड़ी और टीम की लगातार चौथी हार पर बड़ा बयान दे डाला।
GT के सामने बिखर गया SRH का टॉप ऑर्डर
मैच नंबर 19 में SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहद निराशाजनक शुरुआत की। टीम ने शुरुआती ओवरों में अपने तीन अहम बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को सस्ते में गंवा दिया। मिडिल ऑर्डर से केवल नितीश रेड्डी ने थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन उनकी 34 गेंदों में 31 रनों की धीमी पारी टीम की लय को और कमजोर करती दिखी। हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में 27 रन बनाकर कुछ हद तक स्कोर को संभाला, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सकी।
गुजरात के गेंदबाज़ों का जलवा
GT के गेंदबाज़ों ने एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन रहा। वहीं साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो-दो विकेट लेकर SRH की पारी को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। गुजरात के गेंदबाज़ों की सटीक योजना और टाइट लाइन लेंथ के सामने हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया।
गिल और सुंदर ने GT को दिलाई आसान जीत
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की शुरुआत शानदार रही। कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंदों में 61 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके साथ डेब्यू कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार 49 रन बनाए। शर्फ़ेन रदरफोर्ड की 35 रनों की तेज़ तर्रार पारी ने टीम को 16वें ओवर में जीत दिला दी। इस जीत के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान

हार के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, “पिच थोड़ी मुश्किल थी और हमने जल्दी विकेट खो दिए। यहां कुछ खास टर्न नहीं था, लेकिन ओस ने फर्क डाला। GT की तेज़ गेंदबाज़ी आज बेहद शानदार थी। हमें अगले मैचों में ज़्यादा मजबूती से वापसी करनी होगी।”
अब देखने वाली बात ये होगी कि SRH इस हार के बाद अपनी रणनीति में क्या बदलाव करती है और कप्तान कमिंस (Pat Cummins) किस तरह से टीम को वापस जीत की राह पर लाते हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी के बारे में ये जानकर ठनक जाएगा माथा, मानो या ना मानो पर इस सच्चाई से नजरें चुराना है मुश्किल