आईपीएल 2025 में जैसे-जैसे प्लेऑफ की दौड़ तेज हो रही है, मुकाबले और भी रोमांचक हो चले हैं। हाल ही में हुए एक अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को एक और झटका लगा, लेकिन कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का बयान इस हार के बाद चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने सीधे तौर पर बताया कि कहां चूक हुई और आगे क्या रणनीति अपनानी होगी।

मुश्किल पिच और कुछ रन कम पड़ गए: पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मैच के बाद साफ कहा, “यह पिच बहुत आसान नहीं थी। हमें कुछ रन और बनाने चाहिए थे। जब आप यहां आते हैं तो उम्मीद होती है कि पिच तेज और फ्लुएंट होगी, लेकिन ऐसा नहीं था।” SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162/5 रन बनाए थे, जिसमें अभिषेक शर्मा (40), ट्रैविस हेड (28) और हेनरिक क्लासेन (37) का अहम योगदान रहा।

कमिंस (Pat Cummins) ने माना कि टीम ने सभी जरूरी रणनीति अपनाई थी, लेकिन 160 के आसपास का स्कोर इस पिच पर थोड़ा कम साबित हुआ। उन्होंने कहा, “हमने गेंद से अच्छी कोशिश की। हमें पता था कि हमें विकेट्स की जरूरत है। इसलिए हमने राहुल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया।”

मुंबई इंडियंस की शानदार बल्लेबाज़ी

मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा 18.1 ओवर में कर लिया। रयान रिकेल्टन (31), रोहित शर्मा (26) और विल जैक्स (36) ने पारी को संभालते हुए SRH की बॉलिंग को झटका दिया। हालांकि, पैट कमिंस और इशान मलींगा ने 3 और 2 विकेट चटकाए, लेकिन मैच को रोक पाने में असफल रहे।

कमिंस ने बताया अगली रणनीति, घर वापसी पर भरोसा

कमिंस (Pat Cummins) ने आगे कहा, “हमें घर से बाहर भी अच्छा खेलना होगा अगर फाइनल तक पहुंचना है। दुर्भाग्य से अब तक ऐसा हो नहीं पाया है। लेकिन अब अगला मैच हमारे होम ग्राउंड पर है, जिसे हम अच्छे से जानते हैं।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि टीम लगातार सीख रही है और हर मैच में हालात को परख कर ही खेल रही है। अब देखना होगा कि घर लौटने के बाद SRH कैसा प्रदर्शन करती है, क्योंकि प्लेऑफ की रेस में अब हर मैच फाइनल जैसा हो चुका है।

यह भी पढ़ें: DC Playing XI: गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैक फ्रेजर मैकगर्क होंगे दिल्ली केपिटल्स प्लेइंग इलेवन से बाहर, इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका