Peter Lever
Peter Lever

आईपीएल का सीजन चल रहा है और इसी बीच इंग्लैंड से एक बुरी खबर आई है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पीटर लिवर (Peter Lever) का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। पीटर लिवर 70 के दशक में इंग्लैंड और लैकशायर के दिग्गज खिलाड़ी थे।

कैसा रहा क्रिकेट करियर

पीटर लिवर (Peter Lever) ने इंग्लैंड के लिए 17 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले। उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए 41 विकेट लिए तो 10 वनडे मैचों में 11 विकेट लिए। उसके अलावा लैकशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने 301 प्रथम श्रेणी मैचों में 800 विकेट लिए जो एक बड़ी उपलब्धि है।

पीटर लिवर (Peter Lever) ने पहला वनडे मैच भी खेला था जो 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जो उनके करियर का एक बड़ा क्षण था।

Peter Lever का जीवन परिचय

पीटर लिवर (Peter Lever) ने क्रिकेट के बाद कोचिंग और कमेंट्री में हाथ आजमाया और क्रिकेट के लिए अपनी सेवाएं दी। वो एक शानदार शख्सियत थे जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए काफी कुछ काम किया।

उनकी पत्नी ने उनके निधन की घोषणा करते हुए लिखा कि,” बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि पीटर लिवर (Peter Lever) अब इस दुनिया में नहीं रहें और उनका निधन हो गया है।”

Read More:भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?