आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले एक ऐसा विवाद खड़ा हो गया है, जिसने फैंस के बीच गुस्से की लहर दौड़ा दी है। दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) की एक फैसले ने न सिर्फ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि सोशल मीडिया पर इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ आक्रोश भी साफ नजर आ रहा है। पर क्या है पूरा मामला?
Delhi Capitals ने लिया था बड़ा फैसला
दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया था। लेकिन जैसे ही यह खबर सामने आई, देशभर में विरोध की लहर फैल गई। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर दिल्ली केपिटल्स को “देशद्रोही टीम” कह डाला। #BoycottDelhiCapitals जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे और फ्रेंचाइजी की आलोचना हर ओर से होने लगी।
मुस्ताफिजुर ने बोला आईपीएल में नहीं लेंगे हिस्सा
दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) ने जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया, उसने खुद सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि वह आईपीएल नहीं खेलेगा। मुस्ताफिजुर रहमान ने कहा कि वे आईपीएल में न खेलकर अपने देश बांग्लादेश के लिए UAE के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज़ खेलना पसंद करेंगे। इस बयान के बाद फैंस का गुस्सा और भड़क गया। लोगों ने दिल्ली केपिटल्स की नीयत पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसे समय में जब भारत-पाक संघर्ष के कारण देश भावनात्मक दौर से गुजर रहा है, तब किसी ऐसे खिलाड़ी को चुनना जो देश के खिलाफ बुरे बातें बोलता हे और खेलने भी नहीं आ रहा, सीधे-सीधे देशद्रोह हरकत हे।
Delhi Capitals पर लगे “देशविरोधी” टैग
Hindus are slaughtered in Bangladesh, After all the franchises boycotted bangladeshi players in ipl auction, Delhi Capitals has shamelessly signed Bangladeshi player Mustafizur Rahman now!
Hindus be united & boycott This Anti-National Franchise 🙏🏻 pic.twitter.com/BVtpSH0XOl
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) May 14, 2025
दिल्ली केपिटल्स पर देशद्रोह के आरोप लगने लगे हैं। लोग फ्रेंचाइजी के प्रबंधन को जमकर कोस रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे समय में जब राष्ट्रीय भावना सर्वोपरि होनी चाहिए, तब टीम ने भावनाओं की कीमत पर एक विवादित निर्णय लिया। कुछ यूज़र्स ने यहां तक कहा कि आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) को इस फैसले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है अगर फैंस का गुस्सा यूं ही भड़कता रहा।
Read More:आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीका के ये खिलाड़ी, इन टीमों को हुआ नुकसान