Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

इंग्लैंड की धरती पर अब भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया कि न केवल घरेलू दर्शकों को, बल्कि वहां की मीडिया को भी हैरान कर दिया है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की इस ऐतिहासिक पारी ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। वो भारतीय टीम से बाहर चलते हुए एक ऐसा पारी खेली जिसने सभी को हिला के रख दिया।

इंग्लैंड में छाया Prithvi Shaw का बल्ला

2023 में खेले गए काउंटी वनडे कप के एक मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज माने जाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे सालों तक याद रखा गया। नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए अपने तीसरे ही मैच में शॉ ने समरसेट के खिलाफ महज 153 गेंदों में 244 रन ठोक डाले। ये रन उन्होंने 28 चौके और 11 छक्कों की मदद से बनाए। यह सिर्फ उनका दूसरा लिस्ट ए दोहरा शतक था, लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने ये पारी खेली, वह अविश्वसनीय था।

129 गेंदों में पूरा किया दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस मैच में अपना शतक 81 गेंदों में पूरा किया, जिसके बाद उनका आक्रामक रूप सामने आया। उन्होंने अगले 100 रन सिर्फ 48 गेंदों में बनाते हुए 129 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया, जो कि वनडे कप इतिहास का सबसे तेज़ दोहरा शतक बन गया। उनकी इस पारी के दम पर नॉर्थम्पटनशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 415/8 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस एक पारी में उन्होंने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी अपने नाम किया।

पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ द मैच

416 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए समरसेट की टीम सिर्फ 328 रनों पर ऑलआउट हो गई और नॉर्थम्पटनशायर ने यह मैच 87 रनों से जीत लिया। इस शानदार जीत के हीरो बने पृथ्वी शॉ, जिन्हें उनकी ऐतिहासिक दोहरी सेंचुरी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ये पारी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के फैंस के लिए ये पारी एक बड़ी उम्मीद की तरह सामने आई थी।

Read More:पृथ्वी शॉ जाएंगे इंग्लैंड, आईपीएल में नहीं मिला मौका तो अब लिया बड़ा फैसला