Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन को 17 करोड़, रियान-यशस्वी पर भी हुई पैसों की बारिश, राहुल द्रविड़ ने की रिटेन लिस्ट फाइनल
Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन को 17 करोड़, रियान-यशस्वी पर भी हुई पैसों की बारिश, राहुल द्रविड़ ने की रिटेन लिस्ट फाइनल

आईपीएल इतिहास की पहली चैंपियन रही Rajasthan Royals की टीम उसके बाद से ही दूसरी ट्रॉफी की राह देख रही है। हालांकि पिछले 16 सालों में ऐसा नहीं हो सका है। पिछले सीजन में इस टीम ने क्वालीफायर 2 तक जगह बनाई थी। अब आईपीएल 2025 के लिए इस टीम ने अपनी तैयारी पूरे जोरो-शोरो से शुरू कर दी है। जिसके कारण इस टीम की रिटेन लिस्ट भी फाइनल हो गई है।

Rajasthan Royals की रिटेन लिस्ट हो गई अब फाइनल

कुमार संगाकारा को अब Rajasthan Royals की टीम ने अपना डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बना दिया है। जिसके बाद इस टीम ने सबसे बड़ा फैसला करते हुए विश्व चैंपियन हेड कोच राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ लिया, जो अपने साथ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को भी लाए हैं।

ऐसे में इन दिग्गजों ने आते ही फैसला किया की फ्रेंचाइजी सिर्फ 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है। जिसके कारण अब युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी रिटेन लिस्ट में शामिल नहीं हैं। टीम अनकैप्ड रूल का इस्तेमाल करना चाहती है, जिसके कारण ही अब उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को 4 करोड़ का ऑफर दिया है।

जिसे संदीप शर्मा आसानी से हां बोल सकते हैं। इसके अलावा टीम ने 17 करोड़ रूपए देकर कप्तान संजू सैमसन को पहले ही रिटेन कर लिया है। इसके अलावा उन्हें टीम का लीडर भी अभी से ही बनाया गया है। संजू सैमसन से भी रिटेन खिलाड़ियों के बारें में राय ली गई है।

युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही है फ्रेंचाइजी

राजस्थान रॉयल्स की टीम हमेशा से ही नए खिलाड़ियों को लेकर उत्साहित रहती है। जिसके कारण ही अब फ्रेंचाइजी ने रियान पराग और यशस्वी जायसवाल को भी रिटेन करने का बड़ा फैसला किया है। रियान पराग को फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ का ऑफर दिया है। जिसे वो अपने पुराने लगाव के कारण हां भी करने वाले हैं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम ने कुल 15 करोड़ का ऑफर दिया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो जायसवाल भी इस रकम को लेकर खुश हैं और वो टीम के साथ आगे भी बने रहना चाहते हैं। इसके अलावा खबर ये भी आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी ने अभी से ही फाइनल कर लिया है कि वो मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल और शिमरॉन हेटमायर पर अपने आरटीएम का इस्तेमाल करने वाली है। इससे किसी भी फैंस को बहुत ज्यादा हैरानी नहीं हो रही है।