Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

आईपीएल 2025 में, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मैच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस ने 4 में से 3 मैच जीते हैं, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी ये हम आपको बताएंगे। तो चलिए देखते हैं राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन।

मजबूत ओपनिंग जोड़ी

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओपनिंग जोड़ी काफी मजबूत है जिसमें संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। दोनों बल्लेबाज अब काफी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।

मिडल ऑर्डर को करना होगा अच्छा

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मिडल ऑर्डर की बात करें तो उसमें नीतीश राना, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरैल शामिल हैं। इन बल्लेबाजों ने अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए ठीक-ठीक प्रदर्शन किया है और गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनको अच्छा करना होगा।

गेंदबाजी में बदलाव संभव

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की गेंदबाजी में एक बदलाव हो सकता है। पिछले मैच तुषार देशपांडे चोटिल होने के चलते नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है और वो कुमार कार्तिकेय की जगह पर खेल सकते हैं।

Rajasthan Royals संभावित प्लेइंग इलेवन:

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राना, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, वानिंदू हसरंगा, महेश थिकशाना, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

इंपैक्ट प्लेयर: युधवीर सिंह चरक

Read More:राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में इस दक्षिण अफ्रीकाई गेंदबाज की हो सकती है गुजरात टाइटंस में एंट्री, देखें प्लेइंग इलेवन