आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी लाइन-अप में एक नाम ऐसा चमक रहा है जिसने फैंस को एबी डिविलियर्स की याद दिला दी है। इस खिलाड़ी की सिक्स मारने की काबिलियत, स्ट्राइक रेट और आत्मविश्वास देखकर लग रहा है कि आरसीबी को उनका अगला सुपरस्टार मिल चुका है।
Rajat Patidar की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने मचाया धमाल
आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने ऐसी पारी खेली जिसने सबको हैरान कर दिया। विराट कोहली के आउट होने के बाद जब टीम को तेज रनों की जरूरत थी, तब रजत पाटीदार ने कमान संभाली और मात्र 25 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी। उन्होंने 32 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे। उनके स्ट्रोक्स और टाइमिंग ने दर्शकों को एबी डिविलियर्स की याद दिला दी।
सीजन में शानदार फॉर्म में हैं Rajat Patidar
इस सीजन रजत पाटीदार जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। अब तक उन्होंने 53.66 की औसत से 161 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 176.92 है, जो किसी भी आधुनिक टी20 बल्लेबाज के लिए बेहद प्रभावशाली आंकड़ा है। वो न केवल पारी को गति देते हैं, बल्कि दबाव में भी बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की यह निरंतरता उन्हें RCB के मिडिल ऑर्डर का मजबूत स्तंभ बना चुकी है।
क्या Rajat Patidar बन सकते हैं अगला मिस्टर 360?
पहले जिस नंबर 4 पोजिशन पर एबी डिविलियर्स मैच का रुख पलटते थे, अब वहां रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। उनकी फ्लिक, कट और लॉन्ग ऑन पर लगाई गई सिक्सेज देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें ‘नया एबी’ कहने लगे हैं। पिछले मुकाबले में भी रजत पाटीदार ने 51 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था और साबित किया कि वो मैच विनर हैं। आरसीबी को अब शायद वह बल्लेबाज मिल गया है जो दबाव में भी मुस्कुराकर छक्का जड़ सकता है।
Read More:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली केपिटल्स ड्रीम इलेवन टीम, इन खिलाड़ियों को करें शामिल