IPL 2025 में RCB को एक बार फिर घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, और इस बार विरोधी थी पंजाब किंग्स। महज़ 5 विकेट के अंतर से नहीं, बल्कि सिर्फ़ 96 रनों के छोटे से लक्ष्य को 12 ओवर में चेज़ कर PBKS ने RCB की बल्लेबाज़ी की पोल खोल दी। इस हार के बाद कप्तान राजत पाटीदार का बयान चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
बल्लेबाज़ी रही हार की सबसे बड़ी वजह – Rajat Patidar
RCB के कप्तान राजत पाटीदार ने हार के बाद सीधे तौर पर टीम की बल्लेबाज़ी को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,
“शुरुआत में पिच थोड़ा धीमा था और दोहरी गति पर खेल रही थी, लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी यूनिट इससे कहीं बेहतर कर सकती थी।”
उन्होंने आगे कहा कि
“साझेदारियाँ नहीं बन पाईं और लगातार विकेट गिरना टीम के लिए सबसे बड़ा सबक है। पिच भले ही कवर में रही हो, लेकिन 95 रन का स्कोर किसी भी स्तर पर जीत दिलाने लायक नहीं था।”
डेविड की कोशिशें बेकार
RCB की पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी टीम 47/7 के स्कोर तक लड़खड़ा चुकी थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर टिम डेविड ने 26 गेंदों में 50 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को किसी तरह 95 तक पहुंचाया। लेकिन कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का साफ कहना था कि “कुछ बल्लेबाज़ों का इरादा सही था, लेकिन हम बड़ी गलतियों को दोहरा रहे हैं जिन्हें हमें तुरंत सुधारना होगा।”
बोलिंग यूनिट पर जताया भरोसा
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने हार के बावजूद बॉलिंग यूनिट की सराहना की और कहा कि “हमारी गेंदबाज़ी इकाई अच्छा कर रही है, ये एक बड़ा पॉज़िटिव है।”
लेकिन उनका असली फोकस बल्लेबाज़ी में सुधार पर रहा। उन्होंने ये भी साफ किया कि परिस्थितियों की वजह से देवदत्त पडिक्कल को बाहर रखना पड़ा, लेकिन टीम को अब हर कंडीशन में टिक कर खेलने की आदत डालनी होगी।
Read More:बेबी एबीडी की आईपीएल 2025 में एंट्री, इस टीम में किए गए शामिल, हुए थे अनसोल्ड