रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हुए इस मुकाबले ने फैंस को झकझोर कर रख दिया। जहां RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने की कोशिश की, वहीं गुजरात ने शानदार प्रदर्शन कर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। लेकिन इस हार के बाद RCB के कप्तान Rajat Patidar ने कुछ अहम बातें कही, जो टीम के प्रदर्शन और रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण संकेत देती हैं।
RCB की बल्लेबाजी में शुरुआती झटके पड़े भारी
RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। फिल सॉल्ट ने तेज शुरुआत दी लेकिन 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली महज 7 रन बनाकर चलते बने। फिर देवदत्त पडिक्कल और कप्तान Rajat Patidar भी कम स्कोर पर आउट हो गए, जिससे टीम दबाव में आ गई।
हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन (54 रन), जितेश शर्मा (33 रन) और टिम डेविड (18 गेंदों में 32 रन) ने टीम को 169/8 तक पहुंचाया। गुजरात के खिलाफ यह स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था, लेकिन मोहम्मद सिराज (3 विकेट) और साई किशोर (2 विकेट) की घातक गेंदबाजी ने RCB की बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया।
गुजरात टाइटंस की आसान जीत
170 रनों का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत ठोस रही। साई सुदर्शन ने 49 रन बनाए और कप्तान शुभमन गिल 14 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद जोस बटलर ने तूफानी अंदाज में 39 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया। अंत में शेरफेन रदरफोर्ड (30*) ने नाबाद रहते हुए टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी।
गुजरात की इस धमाकेदार जीत ने उन्हें अंक तालिका में मजबूती दी चौथे स्थान पर, जबकि RCB इस हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई।
हार के बाद कप्तान Rajat Patidar की प्रतिक्रिया
मैच के बाद RCB के कप्तान Rajat Patidar ने हार की वजह बताते हुए कहा,”हम 200 का स्कोर नहीं सोच रहे थे, लेकिन पावरप्ले के बाद 190 का लक्ष्य बना सकते थे। हालांकि, हमने जल्दी 3 विकेट गंवा दिए, जिससे हमें नुकसान हुआ। हमारी बल्लेबाजी में इरादा अच्छा था, लेकिन हमें इतनी जल्दी विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे।”
Rajat Patidar ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि,”हमारे गेंदबाजों ने इस स्कोर को डिफेंड करने की भरपूर कोशिश की। मैच को 18वें ओवर तक ले जाना शानदार था। जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड की बल्लेबाजी हमारे लिए एक सकारात्मक पहलू रही। हमारी बैटिंग लाइनअप में आत्मविश्वास है, और वे अच्छा इरादा दिखा रहे हैं, जो टीम के लिए अच्छा संकेत है।”
Read More:IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में आरसीबी पहले नंबर से खिसककर तीसरे पर पहुंची, ये 2 टीमें आगे