आईपीएल 2025 का रोमांच हर दिन नए मोड़ ले रहा है। हाल ही में खेले गए मुकाबले में आरसीबी और दिल्ली आमने-सामने थे, जहां फैंस को हाई-वोल्टेज थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला। लेकिन मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का बयान हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
बंगलौर की शानदार शुरुआत के बाबजूद पलट गया मुकाबला
आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 163/7 का स्कोर खड़ा किया। फिल सॉल्ट ने 37 और विराट कोहली ने 22 रन जोड़े। बीच के ओवरों में टीम का स्कोर अच्छे गति में था लेकिन अचानक गिरावट ने फैंस को चौंका दिया। कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने खुद 25 रन बनाए और अंत में टिम डेविड की तेज़तर्रार 37 रनों की पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन 61पर 1 से 90 पर 4 की गिरावट ने बड़ी परेशानी खड़ी की।
लोकेश राहुल का जबरदस्त प्रदर्शन
164 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन केएल राहुल के 93 रनों की शानदार पारी और ट्रिस्टन स्टब्स के 38 रनों ने आरसीबी की उम्मीदों को तोड़ दिया। मैच के बाद रजत पाटीदार ने कहा, “हमने विकेट को जैसा देखा वैसा नहीं निकला, हमने सोचा था ये बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर है। 80 से 90 के बीच चार विकेट गिरना स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने माना कि बल्लेबाज़ी लाइनअप अच्छा है लेकिन स्थिति का मूल्यांकन करने में चूक हुई।
रजत पाटीदार ने टीम की पॉज़िटिव बातों को भी सराहा

जहां एक ओर रजत पाटीदार ने बल्लेबाज़ों की गलतियों पर खुलकर बात की, वहीं उन्होंने टिम डेविड की पारी और पावरप्ले में गेंदबाज़ी की भी तारीफ की। पाटीदार ने कहा, “टिम डेविड की फिनिशिंग बेहतरीन थी और पावरप्ले में गेंदबाज़ी शानदार रही। हमें बाहर के रिकॉर्ड की चिंता नहीं करनी, सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना है और सादगी से खेल को देखना है।”
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि कप्तानी के भार के बावजूद वह टीम को संतुलित नजरिए से देख रहे हैं और आने वाले मैचों में रणनीति में सुधार की उम्मीद है।