आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच बढ़ता जा रहा है और हर मैच के साथ हमें पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं और अपनी टीम की टेंशन बढ़ा रहें हैं। अब हम 18 करोड़ रुपए वाले इस खिलाड़ी की बात करेंगे जो अब तक आईपीएल 2025 में सुपर फ्लॉप हुआ है।
IPL 2025 में सुपर फ्लॉप हैं राशिद खान
गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं। राशिद खान ने अब तक 4 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया है और उनके गेंदबाजी की धुनाई भी हुई है। राशिद खान के इस प्रदर्शन ने गुजरात टाइटंस की टेंशन बढ़ा दी है।
राशिद खान काफी शानदार गेंदबाज हैं और गुजरात टाइटंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, लेकिन अब तक राशिद खान ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था और उनको शुभमन गिल से ज्यादा पैसे दिए हैं।
Rashid Khan को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और गेंदबाजी में उनपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। राशिद खान अगर ऐसा ही खराब प्रदर्शन करते रहें तो गुजरात टाइटंस की परेशानी बढ़ सकती है।
राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल के सबसे शानदार गेंदबाज में से एक रहें हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास में 125 मैचों में 150 विकेट लिए हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजों को नचाया है।