आईपीएल 2025 के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं जहां उनका प्रदर्शन काफी खराब हो रहा है जिससे वो आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं और इस लीग में खेल सकते हैं।

लीजेंड्स लीग में खेल सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

जुलाई महीने में इंग्लैंड में वर्ल्ड लीजेंड्स लीग खेली जाएगी जिसमें दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं उसमें इस साल रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम भी जुड़ सकता है। रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस साल का आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल भी हो सकता है ऐसी चर्चा है।

रविचंद्रन अश्विन का ये सपना था कि वो संन्यास लेने से पहले अपनी होम टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और उनकी इच्छा पूरी भी हो गई है और इसी कारण ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रविचंद्रन अश्विन संन्यास ले सकते हैं।

लीजेंड्स लीग में होगी एंट्री

जुलाई महीने में इंग्लैंड में लीजेंड्स लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे जो हर तरह से क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस साल इस लीग में एबी डिविलियर्स भी खेलने वाले हैं।

टीम इंडिया की कप्तानी इस साल युवराज सिंह करने वाले हैं जिसमें इरफान पठान, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे और अब इसमें हमें रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी खेलते हुए दिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में फ्लॉप हो रहें ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया से होंगे बाहर, गौतम गंभीर करेंगे आउट