Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर सबको चौका दिया था. बता दे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने ये घोषणा कर सबको चौका ही दिया. हालाकि आश्विन ने अंतिम मैच एडिलेड में खेला था जहां भारत को हार मिली थी.

अश्विन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 765 विकेट लिए है वही 106 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 537 टेस्ट विकेट अपने नाम किये है. जिसके साथं भारत के दुसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है. अश्विन का अचानक से संन्यास लेने का करण तो नही पता चला लेकिन अब अश्विन खुद इस बात का खुलासा किये है कि आखिर ऐसे अचानक निर्णय क्यों लिए ?

बता दे इंग्लैंड के एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बताया कि ऐसे पड़ाव पर आने के बाद हमेशा एक क्रिकेटर के मन में रिटायरमेंट का सवाल आता है. अश्विन कहते हैं कि “उन्होंने कभी अपने जीवन में चीजों को अपने दिल में दबाकर नहीं रखा, और जिस दिन उन्हें लगेगा कि अब टीम को उनकी जरूरत नहीं है तो वह उनका क्रिकेट में आखिरी दिन होगा.” साथ ही अश्विन ने बताया कि हमेशा उन्होंने क्रिकेट के खेल को खुद से आगे रखा है.

Ravichandran Ashwin ने क्यों ली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने संन्यास लेने का कारण बताते हुए कहा, “मैंने कई बार रिटायरमेंट पर विचार किया था. मेरा मानना था कि मेरे करियर का आखिरी दिन वह होगा जब मैं सुबह उठकर सोचूं कि अब मेरा यहां कोई भविष्य नहीं है. मुझे अचानक लगा कि मेरे लिए अब यहां ज्यादा कुछ हासिल करने को नहीं बचा है.”

अश्विन ने आगे कहा, “मुझे अपने फैसले पर कोई खेद नहीं है क्योंकि कठिन मेहनत करके मैं यहां पहुंचा था. मुझे खुशी है कि क्रिकेट का खेल मेरे जीवन में आया, जिसने मेरे जीवन को आगे बढ़ने का एक महत्व दिया. मैंने बहुत लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेला है, जिसने मुझे जिंदगी जीना भी सिखाया है. यह मेरे जीवन में हुई सबसे अच्छी चीज है.”

अश्विन का कैसा रहा करियर

बात करे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के करियर की तो उन्होंने अब तक 106 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 537 विकेट हासिल किये है, अश्विन ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करते हुए 6 शतक और 14 अर्धशतक के साथ सर्वाधिक 124 टेस्ट रन के साथ कुल 3503 रन बनाये है. वही वनडे की बात करे तो अब तक 116 वनडे खेले जिसमे 156 विकेट लिए है, जबकि टी20I में कुल 65 मैच खेल कर 72 विकेट हासिल किये है.

Read More : Champions Trophy 2025 का टीम इंडिया यहा खेलेगा हर मैच, इस तारीख को भिड़ेगी भारत और पाक