Ravichandran Ashwin के करियर पर अब लगने वाला है ग्रहण, इस दिन कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
India's Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja walk back to the pavilion at the end of first day of the first test cricket match against Bangladesh | PTI

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद Ravichandran Ashwin अब न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से फेल हो गए हैं। जिसके कारण ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। इसी वजह से अब जल्द ही रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल करियर भी खत्म हो सकता है। जिसके कारण भारतीय टीम में बड़े बदलाव नजर आयेंगे।

Ravichandran Ashwin का खत्म होगा इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया के स्टार आलरांउडर Ravichandran Ashwin ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले और गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए नजर आयेंगे। जोकि नहीं हुआ जिसके कारण ही अब उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है।

अब तक रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज के 3 मैच की 5 पारियों में 51.33 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए हैं। जोकि Ravichandran Ashwin के कद वाले गेंदबाज के लिए अच्छा नहीं है। बल्ले के साथ तो वो 50 रन भी नहीं बना सके हैं।

जिसके कारण ही अब टीम इंडिया वाशिगंटन सुंदर पर ज्यादा भरोसा जता रही है। जिन्होंने 2 मैच की 3 पारियों में ही 15 विकेट हासिल कर लिए हैं,जबकि 2 पारियों में 39 रन भी बना दिए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर अब सुंदर को ज्यादा मौके देना चाहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा इंटरनेशनल करियर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलनी है। जहाँ पर टीम 1 स्पिनर को ही मौका देने वाली है। 2 से 3 मैच में टीम दो स्पिनर के साथ भी उतरने वाली है। जहाँ पर कप्तान रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा और वाशिगंटन सुंदर को ही मौका देंगे। ऐसे में Ravichandran Ashwin को पूरे सीरीज बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।

जिसके बाद टीम इंडिया का अगली सीरीज जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। जहाँ पर भी अश्विन प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होगे। अब ऐसे में 38 वर्ष के Ravichandran Ashwin के पास संन्यास लेने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में वो साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।