आईपीएल के इतिहास में कई यादगार पारियां देखने को मिली हैं, लेकिन एक पारी ऐसी रही जिसने रिकॉर्ड बुक्स को हिला दिया। आरसीबी (RCB) के इस बल्लेबाज़ ने बल्ले से ऐसा कहर ढाया कि आज भी उस दिन को फैंस भूले नहीं हैं।
क्रिस गेल की तूफानी पारी जिसने बनाया इतिहा
क्रिस गेल, जमैका का यह तगड़ा बल्लेबाज़ जब 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ मैदान पर उतरा, तो मानो तूफान आ गया। आरसीबी (RCB) के लिए ओपनिंग करते हुए क्रिस गेल ने महज 66 गेंदों में नाबाद 175 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 17 छक्के निकले।
स्ट्राइक रेट था 265.15, जो दर्शाता है कि गेंदबाजों के लिए वह दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। आईपीएल 2013 का यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जहां क्रिस गेल ने मैदान को ही छोटा साबित कर दिया।
RCB का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
क्रिस गेल की इस विस्फोटक पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263/5 का स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर आईपीएल इतिहास में 2024 तक सबसे बड़ा था, जब तक SRH ने नया रिकॉर्ड नहीं बना लिया। लेकिन क्रिस गेल की उस पारी का जादू आज भी सबसे ऊपर है क्योंकि न केवल उन्होंने सबसे तेज और सबसे बड़ी पारी खेली, बल्कि दर्शकों को भी मनोरंजन से भर दिया।
गेल का गेंदबाजी में भी कमाल
क्रिस गेल का जलवा सिर्फ बल्लेबाजी तक सीमित नहीं रहा। पुणे वॉरियर्स इंडिया जब 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उन्होंने 20 ओवर में महज 133/9 रन बनाए। क्रिस गेल ने गेंदबाजी में भी हाथ आज़माते हुए एक ओवर में दो विकेट झटक लिए। इस तरह आरसीबी (RCB) ने यह मुकाबला 130 रनों से जीता और क्रिस गेल को उनकी अविस्मरणीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
Read More:युजवेंद्र चहल से पहले ये 2 गेंदबाज ले चुके हैं आईपीएल इतिहास में 2 से ज्यादा हैट्रिक