RCB vs CSK D11 Team
RCB vs CSK D11 Team

आईपीएल 2025 में, शनिवार को बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम इलेवन टीम (RCB vs CSK D11 Team) की आज हम बात करेंगे और किसे हमने हमारी टीम में लिया है इस बारे में हम आपको बताएंगे।

विकेटकीपिंग:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम इलेवन टीम (RCB vs CSK D11 Team) की बात करें तो विकेटकीपिंग में हमने हमारी टीम में फिल सॉल्ट को लिया हैं। इसके अलावा कोई खास विकल्प नहीं है।

बल्लेबाजी:

बल्लेबाजी की बात करें तो हमने हमारी टीम में विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पड्डिकल और डेवाल्ड ब्रेविस को लिया हैं। इसके अलावा कोई उतने ज्यादा खास पॉइंट्स नहीं देगा।

ऑलराउंडर:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम इलेवन टीम (RCB vs CSK D11 Team) की बात करें तो ऑलराउंडर में हमने हमारी टीम में कृणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा और सैम करन को लिया हैं। ये तीनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से अच्छे पॉइंट्स दे सकते हैं।

गेंदबाजी:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम इलेवन टीम (RCB vs CSK D11 Team) की बात करें तो गेंदबाजी में जॉस हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और नूर अहमद को हमने हमारी टीम में शामिल किया है।

RCB vs CSK D11 Team:

विकेटकीपर: फिल सॉल्ट

बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पड्डिकल, डेवाल्ड ब्रेविस

ऑलराउंडर: कृणाल पंड्या, सैम करन, रविंद्र जडेजा

गेंदबाज: जॉस हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, नूर अहमद

कप्तान: विराट कोहली

उपकप्तान: सैम करन

Read More:राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 से बाहर होने पर कप्तान रियान पराग ने इन खिलाड़ियों को बताया हार का कारण