RCB vs RR

RCB vs RR: IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लिए RCB फैंस को फिर झटका लगा है. टूर्नामेंट में आज राजस्थान रॉयल्स की हाथो एक और हार मिली तो वही RCB की यह चौथी लगातार हार है. आज के मैच में राजस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. RCB को भी अच्छी शुरुआत मिली लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी. उन्होंने विराट कोहली की शतक की मदद से 20 ओवर में 185 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसे राजस्थान रॉयल्स के दमदार ओपनिंग शुरुआत के बाद आसान कर दिया 19वें ओवर में 6 विकेट जीत हासिल कर ली.

RCB से विराट कोहली ने ठोका शतक, बाकी हुए फ्लॉप

पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB के तरफ से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसीस ने बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे दोनों अच्छी शुरुआत की दोनों ने मिलकर 125 रन जोड़े. हालाँकि फाफ डू प्लेसीस 33 गेंद पर 44 रन ठोक कर आउट हुए. वही दूसरी छोर पर विराट कोहली टिके रहे लेकिन सामने किसी और बल्लेबाज ने कुछ ज्यादा योगदान नहीं दिया. अकेले कोहली ने 72 गेंद में 113 रन ठोके. वही मैक्सवेल फिर फ्लॉप साबित हुए. और RCB ने कुल 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाये .

बटलर का ठोका शतक, संजू ने जमाया अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के तरफ जोस बटलर का बल्ला इस सीजन में चला तो सीधे शतकीय पारी खेल कर नाबाद रहे बटलर ने 58 गेंद में 100 रन बनाये . वही यशस्वी जायसवाल पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए . कप्तान संजू सैमसन ने भी ताबड़ तोड़ अर्धशतक भी जड़ा . वह 42 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए. हलांकि रियान पराग और ध्रुव जुरेल का विकेट जल्दी जडली गिरा लेकिन जटीम को जायदा नुकसान नहीं पहुंचा. और 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.  RCB के तरफ रिसी टोपली ने ही 2 विकेट चटकाए.

इस हार के साथ RCB पॉइंट टेबल में  5 मैच में महज 1 जीत हासिल किया है. वही राजस्थान का जीत के रथ पर सवार टीम ने 4 मुकाबले में से 4 जीत हासिल कर ली है. और पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है.

ALSO READ:Abhishek Sharma: मेरे बल्लेबाजी का श्रेय बस युवी पाजी को जाता है..’, 308 के स्ट्राइक रेट से ठोकने के बाद बोले अभिषेक शर्मा