Rinku Singh: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा चर्चित में रहे है. लेकिन इन दिनों लोगो के बीच में चर्चा में बने हुए है और वह कोई और नही बल्कि अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में है. रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय सांसद प्रिय सरोज से सगाई रचा लिए है. वही अब रिंकू सिंह मचली शहर के लोकप्रिय सांसद प्रिया सरोज से सगाई करने के बाद शादी के बंधन में बधने वाले है. रिंकू सिंह आईपीएल में बिस्फोटक बल्लेबाजी के बाद पिछले 2 साल से भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा रहे है.
जाने कौन है प्रिया सरोज जिससे Rinku Singh ने रचाई सगाई
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जिस से सगाई की उनकी बात करे तो प्रिय महज 25 साल की उम्र में सांसद बन गयी थी. 2024 में लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने उन्हें मछली शहर से टिकट दिए थे और अखिलेश यादव का भरोसा जीती और वह के बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवार बीपी सरोज को हरा दी. प्रिय सरोज के परिवार की बात करे तो इनके पिता तूफानी सरोज भी राजनीति से जुड़े है. उन्होंने मछली शहर से 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा सीट पर चुनाव जीता था। वही प्रिय सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 में हुआ है और वह सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हैं।
Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj. 💍
– Many congratulations to them! ❤️ pic.twitter.com/7b7Hb0D2Em
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
Rinku Singh को केकेआर ने किया रिटेन
रिंकू सिंह जिसने आईपीएल 2023 के बाद स्टार बन गए. बता दे रिंकू ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बिस्फोटक बल्लेबाजी की थी जिसमे 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ दिए थे उसके बाद रिंकू सिंह की फैन फालोंइंग रातों रत बढ़ गई. जिसके बाद इनके पारी को देख इनके भारतीय टीम में जगह मिली. रिंकू सिंह टीम के हिस्सा होने बाद लगातार टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे है.
रिंकू सिंह अब तक भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले है जिसमें 27.50 की औसत से 55 रन बनाए हैं इसके अलावा 30 टी-20 मैच में खेले है और 46.09 की औसत के साथ 507 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में इन्होंने 3 अर्धशतक अपने नाम किया हैं। केकेआर ने रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 के लिए 13 करोड़ में रिटेन भी किया है.
Read More : IPL 2025 के लिए इन 6 टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, एक नजर में देखें कौन है किस टीम का कप्तान