Gautam Gambhir team india गौतम गंभीर

भारतीय टीम को शनिवार से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम इंडिया नये कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में और नये कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में श्रीलंका पहुंच गई है. टीम इंडिया ने अभी हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता था, जिसके बाद श्रीलंका दौरे पर बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम को ही भेजने का फैसला किया था.

इस दौरे पर अधिकतर खिलाड़ी वहीं हैं, जो टीम टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा थे. टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया था, इनके जगह ही नये खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. कल होने वाले मैच के पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.

पहले ही मैच में गौतम गंभीर के सामने खड़ी हुई समस्या

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर है. टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में 2 विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा होगा.

रोहित शर्मा जब भारतीय टीम के कप्तान थे, तो उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में संजू सैमसन को बेंच पर बैठाया जबकि ऋषभ पंत को पुरे टी20 विश्व कप में मौका मिला. इस दौरान ऋषभ पंत ने 171 रन बनाए. आईपीएल 2024 में तो ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में नजर आए थे, लेकिन टी20 विश्व कप में वो उस फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके थे.

इस खिलाड़ी को लेकर गंभीर हैं गौतम

भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर का इस दौरे पर परीक्षा होने वाला है. गौतम गंभीर का बतौर भारतीय कोच ये पहला दौरा है और इसके साथ ही ये उनका पहला मैच भी है. ऐसे में वो हर हाल में अपना पहला मैच जीतना चाहेंगे. गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के सामने जितनी शर्तें रखीं थीं, बीसीसीआई ने सभी शर्तें मान ली थीं, अब बारी गौतम गंभीर की है, जो भारत के पक्ष में परिणाम लाकर टीम इंडिया को जीत दिला सकें.

ऋषभ पंत जब कार दुर्घटना में चोटिल हुए थे, तो उसके बाद बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इशान किशन, सैमसन, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरैल को आजमाया लेकिन टीम इंडिया को सफलता नहीं मिली. ऐसे में भारतीय टीम के नये कोच ऋषभ पंत के साथ ही जाना चाहेंगे.

ALSO READ: WTC Points Table: इंग्लैंड की लगातार 2 जीत ने बिगाड़ा पॉइंट टेबल का समीकरण, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा WTC का फाइनल, जानिए किस स्थान पर है भारत