आईपीएल 2025 में एक और हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा। लेकिन इस मुकाबले के बाद जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो था लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का मैच के बाद का बयान।
ऋषभ पंत ने खुद माना ‘बहुत ज्यादा रन दे दिए’
मैच के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साफ शब्दों में कहा कि टीम ने गलत समय पर कैच छोड़े और शुरुआत में गेंद की लेंथ को सही से नहीं पढ़ा। पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, और लखनऊ की टीम सिर्फ 199 रन तक ही पहुंच सकी। ऋषभ पंत का कहना था, “जब आप अहम मौकों पर कैच छोड़ते हैं तो उसका नुकसान जरूर होता है।” उन्होंने आगे कहा कि शुरुआत से ही बल्लेबाजों ने लेंथ का अंदाजा नहीं लगाया और इसी वजह से दबाव बना।
‘हर बार टॉप ऑर्डर पर निर्भर नहीं रह सकते’: ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस हार के बाद टीम के बल्लेबाज़ी क्रम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हर बार टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों से उम्मीद रखना सही नहीं है। “हर मैच में वो नहीं चल सकते। हमें मैच को गहराई तक ले जाना होगा। हर बार वही खिलाड़ी हमारे लिए बड़ा स्कोर नहीं बना सकते,” ऋषभ पंत ने कहा। इससे साफ है कि वह मिडल ऑर्डर और फिनिशर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
क्वालिफिकेशन का सपना अभी ज़िंदा है’: ऋषभ पंत
हालांकि हार के बाद भी ऋषभ पंत ने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा, “ क्वालिफिकेशन का सपना अभी ज़िंदा है। अगर हम अगले तीन मुकाबले जीतते हैं, तो हम वापसी कर सकते हैं।” इस बयान से स्पष्ट है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी भी टूर्नामेंट को लेकर आशान्वित हैं और टीम में आत्मविश्वास बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने माना कि यह हार टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन आगे की रणनीति पर फोकस करने का समय है।