आईपीएल 2025 के रोमांचक सीज़न में हर मैच नई कहानी गढ़ रहा है। लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस टकराव ने भी फैन्स को खूब उत्साहित किया। लेकिन मैच के बाद जो बयान आया, उसने सबका ध्यान खींचा। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बातें इस हार से ज्यादा सीख की तरह सामने आईं।
“हम 20 रन पीछे रह गए” : Rishabh Pant ने किया स्वीकार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेहद साफगोई से माना कि उनकी टीम इस मुकाबले में करीब 20 रन कम बना पाई। लखनऊ की पिच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि टॉस का इस मैदान पर बड़ा असर पड़ता है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मुताबिक जो भी पहले गेंदबाज़ी करता है, उसे शुरुआत में पिच से मदद मिलती है, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है। पंत ने हार का ठीकरा टॉस पर नहीं फोड़ा, बल्कि उन्होंने कहा कि टीम बहाने नहीं ढूंढ रही है बल्कि रास्ते तलाश रही है।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर बोले ऋषभ पंत
मैच के दौरान लखनऊ की टीम ने आयुष बडोनी की जगह मयंक यादव को उतारा, जिस पर भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी रणनीति साझा की। उन्होंने बताया कि मयंक अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) से लौटे हैं और उन्हें जल्दी से जल्दी टीम कॉम्बिनेशन में फिट करना ज़रूरी था।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने यह भी बताया कि बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव इसीलिए किया गया ताकि विकेट का फायदा उठाया जा सके। लेकिन अंत में उनका मानना था कि बीच के ओवरों में टीम अटक गई और वहीं से मैच हाथ से निकल गया।
“नई शुरुआत करेंगे” : ऋषभ पंत ने अगले मैचों को लेकर जताया भरोसा
ऋषभ पंत ने कहा कि अभी तो मैच खत्म हुआ है और वो किसी चीज़ के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहे। उन्होंने आगे कहा कि टीम को अब दोबारा से एकजुट होकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।
उनका मानना है कि इस हार से बहुत कुछ सीखने को मिला है और LSG की टीम अगले मैचों में बेहतर संयोजन और मानसिकता के साथ उतरेगी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस सकारात्मक सोच से टीम में नया आत्मविश्वास झलकता है।
इस मुकाबले में जहां LSG ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए, वहीं DC ने लक्ष्य को 17.5 ओवर में ही पूरा कर लिया।
Read More:दिल्ली की जीत से पहले नंबर के लिए कड़ा मुकाबला, लखनऊ की परेशानी बढ़ी, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल