चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड के साथ भारत का सामना होने वाला है। आपको बता दें कि 2 मार्च को दुबई में यह मैच खेला जाएगा, जिसके अंतर्गत केवल उन टीमों को ही जगह दी जाएगी, जो सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। भले ही भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन इसी बीच चौंकाने वाली खबर यह आ रही थी कि Rohit Sharma and Mohammed Shami अपने चोट के साथ नहीं खेल पाएंगे। अब यदि आप जानना चाहते हैं कि आखिर क्या है इसके पीछे की जानकारी क्या सचमुच में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी नहीं खेल पाएंगे, तो चलिए इससे जुड़ा अपडेट हम आपके साथ शेयर करते हैं।

क्यों फैली Rohit Sharma and Mohammed Shami के नहीं खेलने की अफवाह?

Rohit Sharma and Mohammed Shami
Rohit Sharma and Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेट टीम के मजबूत और जबरदस्त खिलाड़ियों में Rohit Sharma and Mohammed Shami का नाम शामिल है जिन्होंने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देकर अपना नाम रोशन किया है लेकिन खबर कुछ ऐसी है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से जब रोहित शर्मा खेल रहे थे तो उनके हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण यह काफी अफवाह फैल गई थी कि अब वह खेल से बाहर कर दिया जाएंगे और उन्हें इस बार खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही मोहम्मद शमी भी चोटिल हैं। इसी के बाद मीडिया में यह खबर तेजी से फैल गई की शायद दोनों का खेलना मुश्किल है।

रोहित शर्मा ने नेट्स में किया वापसी:

Rohit Sharma and Mohammed Shami
Rohit Sharma and Mohammed Shami

रोहित शर्मा को लेकर आई खबरों के बीच यह भी देखा गया कि वह वापस से नेट्स में लौट चुके हैं यानी कि वे वापस से टीम में आ चुके हैं। हालांकि यह भी देखा गया कि उन्होंने नेट्स का पूरा सेशन अटेंड किया और गौतम गंभीर जो की मुख्य कोच हैं उनसे भी बातचीत की लेकिन उन्हें गेंद का सामना डायरेक्ट करने नहीं दिया गया। थ्रोडाउन का सामना करके उन्होंने पूरे सेशन को अटेंड किया। बताया जा रहा है कि अब वह स्वस्थ हैं और उनका चोट पहले से काफी ठीक हो चुका है। कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वे हिटमैन टीम को अच्छी शुरुआत देंगे और बड़ी पारी खेलते हुए दिखेंगे। रोहित शर्मा के साथ-साथ मोहम्मद शमी को भी चोट लगी थी जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे।

यह भी पढ़ें:-NCA से आई खुशखबरी फिट हैं जसप्रीत बुमराह, चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए आयेंगे नजर?

मोहम्मद शमी दिखे स्वस्थ और प्रैक्टिस सेशन किया अटेंड:

Sharma and Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी के चोट के खबरों की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ जब मैच की शुरुआत हुई थी तब नेट्स में उन्होंने काफी तीव्र गति से गेंदबाजी की और जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया। गेंद स्विंग कराते हुए उन्होंने जमकर गेंदबाजी की और अपने कोच गौतम गंभीर को निगरानी करने के लिए कहा। प्रैक्टिस सेशन पर उन्होंने काफी बेहतर किया। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने इन अफवाहों को गलत साबित कर दिया और यह बताया कि सभी खिलाड़ी मैच में रहेंगे और सब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

क्या है Rohit Sharma and Mohammed Shami की स्ट्रेटजी?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम से Rohit Sharma and Mohammed Shami ने काफी मेहनत की, जिसमें उन्होंने जमकर प्रैक्टिस भी किया। रोहित शर्मा ने एक तरफ बल्लेबाजी में धूम मचाया तो दूसरी तरफ मोहम्मद शमी को गेंदबाजी का अभ्यास करने के लिए दिया गया। दोनों खिलाड़ी यानी कि Sharma and Mohammed Shami न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत प्राप्त करने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं और मुकाबले में जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देने वाले हैं। इस तरह से आप उन दोनों की स्ट्रैटेजी देखते हुए यह अंदाजा लगा सकते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारत का परफॉर्मेंस जबरदस्त होने वाला है।

यह भी पढ़ें:-अजित अगरकर और गौतम गंभीर ने बर्बाद कर दिया भारत के अगले सहवाग का करियर, अब रणजी ट्रॉफी फाइनल में जड़ा तूफानी शतक