Royal Challengers Bengaluru फाफ डू प्लेसिस और सिराज को करेगी बाहर, विराट कोहली की रकम सुनकर उड़ जायेंगे होश
Royal Challengers Bengaluru फाफ डू प्लेसिस और सिराज को करेगी बाहर, विराट कोहली की रकम सुनकर उड़ जायेंगे होश

आईपीएल में भले ही Royal Challengers Bengaluru की टीम कभी भी चैंपियन नहीं बन सकी है, लेकिन उसके बाद भी फ्रेंचाइजी फैंस की हमेशा से ही फेवरेट रही है। उसकी सबसे बड़ी वजह इस टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे हैं। हालांकि अब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 में पहली बार ट्रॉफी उठाने की तैयारी पूरे जोरो शोरो से शुरू कर दी है।

Royal Challengers Bengaluru ने शुरू की आईपीएल 2025 की तैयारी

किंग विराट कोहली की वजह से ही Royal Challengers Bengaluru की टीम फैंस के बीच सबसे पसंदीदा रही है। इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी खेल चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी ट्रॉफी उठाने में अब तक नाकाम रही है। जिसके कारण ही आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी ने बहुत बड़ा फैसला करते हुए सिर्फ विराट कोहली को ही रिटेन करने का फैसला किया है।

फ्रेंचाइजी किंग कोहली को 24 करोड़ रूपए देकर अपने साथ बनाए रखने की तैयारी कर रही है। पिछले सीजन में इस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कप्तान फाफ डू प्लेसिस, रजत पाटीदार और विल जैक्स को फ्रेंचाइजी आरटीएम का इस्तेमाल करके दोबारा खरीदना चाहती है।

खबरों की मानें तो फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में बहुत बड़े पर्स के जाना चाहती है। जिससे वो अपनी टीम में कई मैच विनर खिलाड़ियों को जोड़ सके। टीम किंग कोहली का साथ देने के लिए कुछ और बड़े भारतीय टीम खरीदना चाहती है।

मोहम्मद सिराज को भी फ्रेंचाइजी करेगी रिलीज

ऐसा नहीं है कि फ्रेंचाइजी के पास बड़े भारतीय नाम नहीं हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से अब Royal Challengers Bengaluru की टीम स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी छोड़ने के लिए तैयार है। जिन्हें दोबारा फ्रेंचाइजी कम पैसे में खरीदने के बारें में सोच रही है।

इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो टीम ने केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल को भी फ्रेंचाइजी अब रिलीज करने के बारें में सोच रही है। फ्रेंचाइजी ऑक्शन में कुल 5 आरटीएम के साथ उतरेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि Royal Challengers Bengaluru दोबारा किंग कोहली को कप्तान बनाने के बारें में सोच रही है।