आईपीएल 2025 अब अपने चरम पर है, हर मैच के साथ रोमांच और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिला। लेकिन असली चर्चा मैच के बाद हुई जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम की हार पर दिल खोलकर बातें कहीं
लगातार चौथी हार, ऋतुराज गायकवाड़ ने फील्डिंग को बताया सबसे बड़ी वजह
मैच के बाद जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) मीडिया से रूबरू हुए, तो उन्होंने बिना किसी लागलपेट के टीम की खामियों को सामने रखा। उन्होंने कहा, “पिछले चार मुकाबलों में सबसे बड़ा फर्क फील्डिंग का रहा है। हम लगातार कैच छोड़ रहे हैं और जिन बल्लेबाजों के कैच छूटे, वही आगे चलकर 15-30 रन और जोड़ते जा रहे हैं।” ऋतुराज गायकवाड़ का यह बयान साफ दर्शाता है कि टीम में आत्ममंथन की सख्त जरूरत है।
आर्या और शशांक की शानदार बल्लेबाज़ी
पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्या के 103 और शशांक सिंह के 52 रनों की बदौलत टीम ने 219 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई की शुरुआत धीमी रही। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि बल्लेबाज़ी विभाग ने अच्छा प्रदर्शन किया डेवोन कॉनवे ने 69(49), रचिन रविंद्र ने 36 और शिवम दुबे ने 42 रन बनाए। अंत में एमएस धोनी ने 27(12) की तेज पारी खेली, लेकिन मैच हाथ से निकल गया।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया टीम को संदेश ‘मज़ा लो, दबाव मत लो’
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आगे कहा, “मैंने मैच से पहले भी टीम से कहा था कि फील्डिंग का मजा लो। अगर तुम नर्वस हो, तो कैच छूटेगा। अगर तुम दो-तीन रन बचा लो या रनआउट कर दो, तो वही टीम के लिए बड़ा पल होता है।” उन्होंने यह भी बताया कि डेवोन कॉनवे को रिटायर करना टीम की रणनीति का हिस्सा था क्योंकि वह टाइमिंग से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़ें: आईपीएल पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स की जीत के बाद हुआ बड़ा बदलाव, चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों लगी निराशा