Kavya Maran SA vs PAK

SA vs PAK: इस समय पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (SA vs PAK)  के बीच वनडे मैच खेल रहा है, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका अपने वनडे सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला, इसी बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान हारिस रउफ और हेनरिक क्लासेन के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की बीच बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा.

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया. इस मुकाबले के दौरान मोहम्मद रिजवान, हारिस रउफ और हेनरिक क्लासेन के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने गाली भी दी. हालांकि आईसीसी ने अभी तक इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया है.

दरअसल पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (SA vs PAK) के बीच गुरुवार को दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 329 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान के और से बल्लेबाजी करते हुए रिजवान ने 80 रनों की दमदार पारी खेली.

उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं बाबर आजम ने 73 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और मात्र 248 रनों के स्कोर पर सिमट गई और मैच हार गई.

SA vs PAK: रिजवान और क्लासेन के बीच में हुआ झड़प 

पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम बैटिंग कर रही थी. इसी बीच 26वें ओवर पाकिस्तान के और से हारिस रऊफ बालिंग करने आए. इसी बीच झड़प शुरू हुई. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रऊफ ने अपने ओवर की आखिरी गेंद करने के बाद कुछ बोले, जो कि क्लासेन ने सुन लिया और उन्हें ठीक नहीं लगा.

इस बीच रिजवान भी आ गए और जम कर बहस कर लिए और मामला काफी गंभीर हो गया. इज झड़प का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या रिजवान और क्लासेन ने दी गाली –

मैच के बीच में रिजवान और क्लासेन के मामले का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि बीच झड़प में दोनों ने गाली भी दी. लेकिन इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. आईसीसी ने भी इस मामले पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है.

पाकिस्तान के खिलाफ क्लासेन की विस्फोटक पारी –

बता दे इस मैच में साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान ने 81 रनों से हर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी क्लासेन अपने टीम के लिए अंत तक लड़ते रहे. उन्होंने 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली और 3 रनों से शतकीय पारी से चूक गए. उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के लगाए.

Read More : Team India : नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम का इन देशों के साथ होगा सामना, देखें पूरी लिस्ट