Sai Sudharsan
Sai Sudharsan

आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां अच्छा प्रदर्शन करके आपको टीम इंडिया में मौका मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। कई खिलाड़ियों की किस्मत आईपीएल ने बदल दी है और आज हम एक ही बल्लेबाज की बात करेंगे जो जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री ले सकता है।

Sai Sudharsan की निरंतरता

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और काफी निरंतरता से हर मैच में रन बना रहें हैं। साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 28 पारियों में 1220 रन बनाए हैं जो 28 पारियों में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन हैं।

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने जब से आईपीएल में डेब्यू किया है तभी से शानदार निरंतरता से बल्लेबाजी कर रहे हैं और हर सीजन वो और बेहतर होते जा रहे हैं जिससे उनको टीम इंडिया में मौका मिलने की संभावना बढ़ गई है।

जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) टीम इंडिया के एक वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनको बाद में मौका नहीं मिला। वैसे अब साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) आईपीएल से लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट हर जगह रन बना रहें हैं जिससे उनको टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) काफी शांत स्वभाव के हैं और तकनीकी रूप से वो एक शानदार बल्लेबाज हैं जो टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए काफी उपयोगी होती है। अगर आईपीएल 2025 में वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनको टीम इंडिया में हर फॉर्मेट में मौका मिल सकता है।

Read More:IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में आरसीबी पहले नंबर से खिसककर तीसरे पर पहुंची, ये 2 टीमें आगे