IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)अब टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। उन्हें हाथ में गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें IPL से बाहर होना पड़ा है। यह खबर टीम के लिए तब आई जब वे प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं।
Sandeep Sharma का शानदार प्रदर्शन
संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने अपने सटीक लाइन और लेंथ से कई बार टीम को शुरुआती सफलता दिलाई थी। उनकी स्विंग गेंदबाज़ी और डेथ ओवरों में कंट्रोल ने टीम के प्रदर्शन में अहम योगदान दिया था। लेकिन अब उनके चोटिल होने से टीम को तेज गेंदबाजी विभाग में बड़ा नुकसान हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी, जिसकी गंभीरता को देखते हुए मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। स्कैन रिपोर्ट्स के बाद यह तय किया गया कि वे इस सीजन में आगे नहीं खेल पाएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
गेंदबाजी रणनीति में बदलाव की जरूरत
संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की गैरमौजूदगी में अब राजस्थान रॉयल्स को अपनी गेंदबाजी रणनीति में बदलाव करना होगा। टीम प्रबंधन को किसी अनुभवी गेंदबाज या युवा विकल्प पर भरोसा जताना पड़ेगा।
IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक अनुभवी गेंदबाज का बाहर होना टीम की संतुलन पर असर डाल सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान रॉयल्स इस मुश्किल को कैसे पार करती है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाती है या नहीं।
Read More:मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 से हुई बाहर, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल